PM Modi: बीजेपी सरकार ने गोली का जवाब गोले से दिया- पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के अंतिम फेज के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू में एक रैली को संबोधित किया।
PM Modi: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir assembly elections) के अंतिम फेज के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज जम्मू में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने एमए स्टेडियम (MA Stadium) में आयोजित विजय संकल्प महारैली (Vijay Sankalp Maharally) में कहा कि 2016 में आज (28 सितंबर) ही की रात सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) हुई थी। तब भारत ने दुनिया को बताया था कि ये नया भारत है। ये घर में घुसकर मारता है।
बीजेपी सरकार ने गोली का जवाब गोले से दिया- पीएम मोदी
जम्मू में चुनावी रैली में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि वो दौर याद कीजिए, जब सीमा पार से आए दिन गोले बरसते थे। उधर से गोलियां चलती थीं और कांग्रेस वाले सफेद झंडा दिखाते थे और अब, जब बीजेपी सरकार ने गोली का जवाब गोले से दिया तो उधर वालों के होश ठिकाने पर आ गए। उन्होंने कहा कि अब आतंक के आकाओं को पता है यदि कुछ भी हिमाकत की तो मोदी पाताल से भी खोज निकालेगा। कांग्रेस वो पार्टी है, जिसने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। कांग्रेस आज भी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान की भाषा बोलती है।
बीजेपी ने लोगों को वोट देने का अधिकार दिया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस (Congress), नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) और पीडीपी (PDP) संविधान के सबसे बड़े दुश्मन हैं। आज कांग्रेस पूरी तरह से अर्बन नक्सलियों के कब्जे में है। जब विदेशों से घुसपैठिए यहां आते हैं, तो कांग्रेस को बहुत अच्छा लगता है। वो उन्हें अपना वोट बैंक मानती है। उनका स्वागत करती है, जबकि दूसरी तरफ वो अपने ही लोगों के दर्द का मजाक उड़ाती है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी संविधान के सबसे बड़े दुश्मन हैं। इन्होंने बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की आत्मा का गला घोंटा है। कई-कई पीढ़ियों से रह रहे अनेक परिवारों को वोट देने तक का हक नहीं था। बीजेपी ने लोगों को वोट देने का अधिकार दिया।
जम्मू-कश्मीर के लोग तीन खानदानों से त्रस्त- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के लोग कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉफ्रेंन्स के तीन खानदानों से त्रस्त हैं। लोग दोबारा वह निजाम नहीं चाहते, जिसमें भ्रष्टाचार हो। यहां की जनता आतंकवाद, अलगाववाद, खून-खराबा नहीं चाहती। यहां के लोग अमन, शांति चाहते हैं। यहां के लोग अपने बच्चों का बेहतर भविष्य चाहते हैं। इसलिए जम्मू-कश्मीर के लोग बीजेपी सरकार चाहते हैं।
दोनों चरणों में बीजेपी के पक्ष में वोटिंग हुई- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दोनों चरणों में बीजेपी के पक्ष में जबरदस्त वोटिंग हुई है। अब यहां बीजेपी की पूर्ण बहुमत की पहली सरकार बनना तय है। पहली बार जम्मू क्षेत्र के लोगों की इच्छा वाली सरकार बनने जा रही है। ये मंदिरों की नगरी है, इस मौके को छोड़ना नहीं है। जम्मू के साथ दशकों से जो भी भेदभाव हुआ है, उसको बीजेपी सरकार ही दूर करेगी।
कांग्रेस ने फौजियों से झूठ बोला- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस देश के लिए मर मिटने वालों का कभी सम्मान नहीं कर सकती है। कांग्रेस ने 4 दशक तक फौजी परिवारों को वन रैंक वन पेंशन के लिए तरसाया। कांग्रेस ने हमारे फौजियों से झूठ बोला। ये कहते थे कि वन रैंक वन पेंशन से खजाने पर बोझ पड़ेगा। 2014 में सरकार बनने के बाद हमने वन रैंक वन पेंशन लागू की। अभी तक फौजी परिवारों को एक लाख 20 करोड़ रुपए से अधिक मिल चुका है। हाल में हमने इसे रिवाइज किया है, जिससे फौजी परिवारों को और ज्यादा पैसा मिलना तय हुआ है।
पीएम मोदी ने सितंबर में की तीन रैलियां
बता दें कि पीएम मोदी की जम्मू-कश्मीर में इस महीने (सितंबर) में यह तीसरी और आखिरी चुनावी रैली थी। 1 अक्टूबर को तीसरे और अंतिम फेज में बांदीपोरा, कुपवाड़ा, बारामूला, उधमपुर, जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों की 40 सीटों पर वोटिंग होगी। 8 अक्टूबर को 90 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे आएंगे।