Haryana Election 2024 Result:हरियाणा में तीसरी बार BJP सरकार, PM मोदी ने सीएम सैनी से की बात
हरियाणा में बीजेपी हैट्रिक लगाने जा रही है। ये अपने आप में रिकॉर्ड है, क्योंकि हरियाणा में कभी भी कोई पार्टी लगातार तीसरी बार चुनाव नहीं जीती है। इतना ही नहीं, हरियाणा के इतिहास में बीजेपी का ये अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस भी हैं।
Haryana Election 2024 Result: हरियाणा में बीजेपी हैट्रिक लगाने जा रही है। ये अपने आप में रिकॉर्ड है, क्योंकि हरियाणा में कभी भी कोई पार्टी लगातार तीसरी बार चुनाव नहीं जीती है। इतना ही नहीं, हरियाणा के इतिहास में बीजेपी का ये अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस भी हैं। बीजेपी इससे पहले कभी भी 50 के आंकड़े को छू नहीं सकी है। हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक की एक वजह 'मुख्यमंत्री बदलने का फॉर्मूला' भी माना जा रहा है। इसी साल मार्च में बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया था। मनोहर लाल खट्टर जहां पंजाबी थे, वहीं नायब सैनी ओबीसी समुदाय से आते हैं। वहीं पीएम मोदी ने नायाब सिंह सैनी से फोन पर बात की
बीजेपी ने किया फायदे का सौदा
खट्टर को हटाकर सैनी को मुख्यमंत्री बनाने बीजेपी के लिए फायदे का सौदा रहा है। क्योंकि एग्जिट पोल तक हरियाणा में बीजेपी की विदाई और कांग्रेस की वापसी का अनुमान लगा रहे थे। लेकिन अब तक जो रुझान और नतीजे सामने आए हैं, उससे तस्वीर लगभग साफ है कि बीजेपी 2014 और 2019 से भी बड़ी जीत हासिल करने जा रही है। राज्य में ऐसा करने वाली ये पहली पार्टी होगी। पार्टी को कुल 90 सीटों में से 27 सीटों पर बढ़त है। तो वहीं, 23 सीटों पर जीत मिल चुकी है। मुख्यमंत्री नायब सैनी और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा अपनी-अपनी सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
डेढ़ घंटे में कांग्रेस के हाथ से निकले रुझान
मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई। रुझान आते ही कांग्रेस ने बढ़त बना ली थी और कुछ देर तक एक तरफा जीत की ओर थी। पार्टी ने 65 सीटों को छू लिया था। भाजपा कम होकर 17 सीटों पर आ गई थी। लेकिन 9:30 बजे भाजपा टक्कर में आई और दोनों पार्टियों में दो सीटों का अंतर रह गया। सुबह 9:44 बजे एक समय ऐसा आ गया जब दोनों पार्टी 43-43 सीटों पर आ गईं। इसके बाद भाजपा 51 सीटों तक पहुंच गई। करीब 11 बजे से भाजपा की सीटें 47 से 51 के बीच बनी हुई हैं।
बृजभूषण सिंह ने विनेश पर लगाए आरोप
हरियाणा चुनाव में बीजेपी की बढ़त पर बीजेपी नेता बृजभूषण सिंह का कहना है कि, 'जाट' बाहुल्य सीटों पर बीजेपी के कई उम्मीदवार जीते हैं। पहलवान आंदोलन में तथाकथित पहलवान हरियाणा के हीरो नहीं हैं। वे सभी जूनियर पहलवानों के लिए भी खलनायक हैं।' बृजभूषण ने विनेश फोगाट का नाम लिए बिना कहा, 'उसने जीतने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल किया, तो इसका मतलब है कि मैं एक महान व्यक्ति हूं, जिसने उसे जीतने में मदद की। वह जीत गई लेकिन कांग्रेस हार गई। 'वो जहां जहां जाएगी, सत्यानाश होगा।'