PM Modi: कांग्रेस और इंडी गठबंधन की नजरें अब आपकी कमाई पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला है।
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को अलीगढ़ के नुमाइश मैदान (Aligarh Exhibition Grounds) में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन की नजर अब आपकी कमाई पर है, आपकी संपत्ति पर है। उन्होंने कहा कि आपकी मेहनत की कमाई, आपकी संपत्ति पर कांग्रेस अपना पंजा मारना चाहती है। आपकी संपत्ति को कब्जे में लेकर बांटना चाहती है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन के खतरनाक इरादे से मैं देशवासियों को आगाह कर रहा हूं। इन परिवारवादी लोगों ने देश के लोगों को लूटकर अपना बड़ा साम्राज्य बना लिया है।
पिछली सरकारों ने गरीबों को लूटा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज तक इन्होंने अपनी अकूत संपत्ति से देश के किसी गरीब को कुछ नहीं दिया। अब इनकी नजर देश के लोगों की संपत्ति पर पड़ गई है। जनता के धन को लूटना और देश की संपत्ति को लूटना कांग्रेस अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझती है। आजादी के बाद से सेना की हर खरीद में घोटाले करने वाली कांग्रेस (Congress) कभी भी यहां डिफेंस कॉरिडोर (defense corridor) नहीं बनवा सकती। बीजेपी की वजह से अब हमारा उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर सेना का बहुत बड़ा हब बनने जा रहा है।
‘योगी सरकार में यूपी में हुआ सबसे ज्यादा विकास’
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जो लोग योगी जी की पहचान सिर्फ बुलडोजर से करते रहते हैं, मैं उनकी आंखें खोलना चाहता हूं। उत्तर प्रदेश में आजादी के बाद जितना औद्योगिक विकास (industrial development) नहीं हुआ, उतना अकेले योगी जी के कालखंड में हुआ है। इस क्षेत्र को गंगा और यमुना दोनों का आशीर्वाद प्राप्त है। यहां खेती और किसानों को ताकत कैसे मिले, गन्ना किसानों की ताकत कैसे बढ़े, इसके लिए बीजेपी लगातार काम कर रही है।
तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि तीन तलाक से पीड़ित कितनी ही बेटियों का जीवन तबाह हो गया। अब मोदी ने तीन तलाक (triple talaq) के खिलाफ कानून बनाकर उनका जीवन सुरक्षित किया है। आज न सिर्फ भारत का हज कोटा (Hajj quota) बढ़ा है बल्कि वीजा नियमों को भी आसान बनाया गया है। सरकार ने महिलाओं को बिना महरम हज जाने की अनुमति भी दी है।