Haryana CM Oath Ceremony: 15 अक्टूबर को होगा हरियाणा के नए CM का शपथ ग्रहण समारोह,तैयारियां शुरू
हरियाणा में नए CM के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जोरो शोरों से तैयारियां शुरू हो गई हैं। शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के सेक्टर 5 में स्थित परेड ग्राउंड में होगी जहांबनाया जा रहा है साथ ही सड़कों की मरम्मत की जा रही है और गेट पर पेंट किया जा रहा है।
Haryana CM Oath Ceremony: हरियाणा में नए CM के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जोरो शोरों से तैयारियां शुरू हो गई हैं। शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के सेक्टर 5 में स्थित परेड ग्राउंड में होगी जहांबनाया जा रहा है साथ ही सड़कों की मरम्मत की जा रही है और गेट पर पेंट किया जा रहा है। कार्यक्रम में 50 हजार लोग आएंगे।
15 अक्टूबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह
जानकारी के मुताबिक समारोह के लिए अभी तक 15 अक्टूबर की डेट फाइनल हुई, लेकिन समारोह को सफल बनाने की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय भाटिया ने बताया है कि इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौजूद होना है और फिलहाल अभी वह विदेश दौरे पर हैं। जब पीएमओ से डेट कंफर्मेशन आ जाएगी। उसके बाद ही कंफर्म डेट को लेकर कुछ कहा जा सकता है।
पीएम समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल
सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अमित शाह और राजनाथ समेत कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।समारोह की तैयारियों के लिए पंचकूला के DC की अगुआई में कमेटी बना दी गई है। इससे पहले यह शपथ ग्रहण समारोह 12 अक्टूबर को होने वाला था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के देश से बाहर होने के चलते कार्यक्रम को टाल दिया गया।