Hemant Soren: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ HC में दायर याचिका पर हुई सुनवाई, कोर्ट से नहीं मिली कोई राहत

हेमंत सोरेन की ओर से ईडी की कार्रवाई को चुनौती देते हुए कल ही हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट पिटिशन दाखिल की गई थी। झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ईडी के खिलाफ दायर रिट याचिका पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एस चन्द्रशेखर और न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सुनवाई की।

Hemant Soren: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ HC में दायर याचिका पर हुई सुनवाई, कोर्ट से नहीं मिली कोई राहत

Hemant Soren: ईडी की कार्रवाई के खिलाफ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर आज गुरुवार 1 फरवरी को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हालांकि  उन्हें कोर्कोट से तत्काल कोई राहत नहीं मिली है।

कपिल सिब्बल ने की वक्त की मांग

दरअसल, हेमंत सोरेन की ओर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालती कार्यवाही में जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने बहस के लिए और वक्त की मांग की। जिस पर नाराजगी जताते हुए अदालत ने अगली सुनवाई कल यानी शुक्रवार को निर्धारित की है।

कल दाखिल की थी रिट पिटिशन

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन की ओर से ईडी की कार्रवाई को चुनौती देते हुए कल ही हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट पिटिशन दाखिल की गई थी। झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ईडी के खिलाफ दायर रिट याचिका पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एस चन्द्रशेखर और न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सुनवाई की। हेमंत की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन और अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार ने हस्तक्षेप याचिका दायर की थी। दोपहर 12 बजे रखने का आग्रह किया। जिसपर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई। कोर्ट ने कहा कि मामले की अर्जेंसी प्रतीत नहीं होती है। इसलिए मामले पर कल शक्रवार 2 फरवरी को सुनवाई होगी।

राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

गौरतलब हो कि हेमंत सोरेन ने ED की हिरासत में कल 31 जनवरी को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद खबरें सामने आ रही हैं कि अब चंपई सोरेन नए मुख्यमंत्री होंगे।