Vehicle Insurance: वाहनों का इंश्योरेंस न होने पर कट सकता है चालान, इन बातों का रखें ध्यान

ऐसे में हम आज आपके ‘काम की खबर’ में हम आपको कुछ ऐसी जानकारी देंगे, जिन्हें जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस करवाते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, वरना एक गलती के कारण आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Vehicle Insurance: वाहनों का इंश्योरेंस न होने पर कट सकता है चालान, इन बातों का रखें ध्यान

vehicle insurance: अगर आप दो पहिया (two wheeler) या चार पहिया (four wheeler) वाहन चलाते हैं, तो आपके लिए जरूरी हो जाता है कि आप सड़क और ट्रैफिक नियमों (traffic rules) का पालन अवश्य करें। वरना आपकी एक छोटी सी गलती के कारण आपका भारी भरकम चालान (huge invoice) कट सकता है। जहां दो पहिया वाहनों में हेलमेट पहनना अनिवार्य है, तो वहीं गाड़ियों में सीट बेल्ट लगाने का नियम सख्त है। ठीक ऐसे ही एक नियम और है कि अपनी गाड़ी या अपने टू-व्हीलर का सभी को इंश्योरेंस करवाना होता है और अगर कोई गाड़ी मालिक ऐसा नहीं करता है तो इसके लिए चालान का प्रवाधान है। 

ऐसे में हम आज आपके ‘काम की खबर’ में हम आपको कुछ ऐसी जानकारी देंगे, जिन्हें जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस करवाते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, वरना एक गलती के कारण आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
इस नुकसान से बचने के लिए गाड़ी का इंश्योरेंस कराते समय नीचे दी गई जानकारी को ध्यान में रखें।

1.    आईडीवी के बारे पूरी जानकारी लें

जब आप अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस लेते हैं, तो आपने ध्यान दिया होगा कि वहां पर इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू (Insured Declared Value) यानी आईडीवी (IDV) वैल्यू आती है। कई लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन आपको ये गलती नहीं करनी है, क्योंकि इस आईडीवी का मतलब होता है कि अगर आपकी गाड़ी चोरी हो जाती है या क्षतिग्रस्त हो जाती है, तो आपको इतनी रकम मिलेगी, जितनी वहां मेंशन की गई होती है। इसलिए इसको ज्यादा रखवाएं। हालांकि, इसे बढ़ाने के साथ ही साथ इसका प्रीमियम भी बढ़ जाता है। 

2.    प्रीमियम के पीछे ना भागें

आप जब भी अपनी गाड़ी के लिए इंश्योरेंस लें, तो कम प्रीमियम के पीछे न भागें। दरअसल, जहां प्रीमियम कम होता है वहां सुविधाएं भी कम मिलती हैं। अगर आप कई प्लान की तुलना करेंगे, तो आपको सही बजट में काफी सुविधाओं के साथ एक अच्छा इंश्योरेंस मिल सकता है।

3. सेटलमेंट रेशियो जरूर देखें

आप किसी कंपनी से गाड़ी का इंश्योरेंस लेते समय उस कंपनी का सेटलमेंट रेशियो (settlement ratio) यानी सीएसआर जरूर देखें। इससे आप ये जान सकते हैं कि बीते एक साल में कंपनी ने कितने क्लेम का सफलतापूर्वक समाधान किया है। ऐसा करके आप एक अच्छा इंश्योरेंस चुन सकते हैं, जो क्लेम के समय आपकी मदद कर सकता है।

4.    कीमत जरूर चेक करें

अपनी गाड़ी के लिए इंश्योरेंस लेते समय कीमत की तुलना जरूर करना चाहिए। ये इसलिए भी जरूरी हो जाता है क्योंकि कई कंपनियां आपसे ज्यादा पैसे लेती हैं, लेकिन बदले में आपको सर्विस कम देती हैं। इसलिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह कीमत चेक करना कभी न भूलें।