Paramedical Exam: पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा में लड़की के वेश में लड़का दे रहा था एग्जाम, आरोपी हुआ गिरफ्तार
कोटकपूरा के एक सेंटर के एग्जाम हॉल में एक लड़का, लड़की के वेश में परीक्षा देने पहुंचा। इस बात की भनक जैसे ही वहां मौजूद लोगों को लगी, पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Paramedical Exam: अगर आपने फिल्म मुन्ना भाई देखी होगी तो आपको ये जरुर याद होगा कि इग्जाम हॉल में कोई और बैठा होता है और पेपर कोई और सॉल्व करता है। ठीक इसी तरह एक मुन्ना भाई पंजाब के फरीदकोट में उस वक्त लोगों के सामने आया जब बाबा फरीद यूनिवर्सिटी की ओर से रविवार को पैरामेडिकल पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। कोटकपूरा के एक सेंटर के एग्जाम हॉल में एक लड़का, लड़की के वेश में परीक्षा देने पहुंचा। इस बात की भनक जैसे ही वहां मौजूद लोगों को लगी, पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कुछ इस तरह है कि फाजिल्का के गांव ढाणी मुंशी राम के निवासी भजन लाल की बेटी परमजीत कौर ये परीक्षा देने वाली थी, लेकिन उसकी जगह जो शख्स पेपर देने आया वो फर्जी लड़की बनकर एग्जाम देने की योजना बनाई थी। परीक्षा हॉल में जब वो लड़का, लड़की बनकर दाखिल हुआ तो लोगों को उस पर संदेह होने लगा। संदेह होने पर जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि वो लड़की नहीं बल्कि लड़का है। पूछताछ में लड़की के वेश में उस लड़के की पहचान फाजिल्का निवासी अंग्रेज सिंह पुत्र जगतार सिंह के रूप में हुई। एग्जाम में बैठने के लिए आरोपी युवक ने फर्जी वोटर कार्ड भी बनवाया था। पूरी सच्चाई सामने आने पर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
लड़की का दाखिला किया गया कैंसिल
इस मामले में एसएसपी हरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी तौर पर जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जबकि जिस लड़की की जगह पर आरोपी पेपर देने आया था उस लड़की का दाखिला कैंसिल कर दिया जाएगा।
पैरामेडिकल पदों के लिए थी भर्ती परीक्षा
दरअसल स्वास्थ्य व परिवार विभाग पंजाब के अधीन विभिन्न पैरामेडिकल पदों के लिए स्थानीय बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसिज द्वारा अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जा रही है। जिसके तहत रविवार को मल्टी परपज हेल्थ वर्कर के 806 पदों और ओप्थाल्मिक ऑफिसर के 83 पदों के लिए परीक्षा ली गई। इस परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से फरीदकोट, फिरोजपुर और कोटकपूरा में 26 सेंटर बनाए गए थे। जिनमें 7500 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे।