Electricity Bill: बिजली के बढ़े हुए बिल से है परेशान, तो इस तरह करे सेविंग

होली के त्योहार के खत्म होते ही गर्मी बढ़ने लग गई है। ऐसे में कई दिनों बाद अब घरों में लाइट्स के साथ पंखे, कूलर, एसी और फ्रिज सब एक साथ चलने लगेगा। आप इस बात से अंजान तो होंगे नहीं कि सर्दियों की तुलना में गर्मियों में बिजली का बिल 2 से 3 गुना बढ़ ही जाता है। जिसका सीधा असर आप लोगों की जेब पर पड़ता है।

Electricity Bill: बिजली के बढ़े हुए बिल से है परेशान, तो इस तरह करे सेविंग

Electricity Bill: होली के त्योहार के खत्म होते ही गर्मी बढ़ने लग गई है। ऐसे में कई दिनों बाद अब घरों में लाइट्स के साथ पंखे, कूलर, एसी और फ्रिज सब एक साथ चलने लगेगा। आप इस बात से अंजान तो होंगे नहीं कि सर्दियों की तुलना में गर्मियों में बिजली का बिल 2 से 3 गुना बढ़ ही जाता है। जिसका सीधा असर आप लोगों की जेब पर पड़ता है। इस बिल को भरने में लोगों का महीने भर का बजट गड़बड़ाने लगता है। अब गर्मियों में जैसे-जैसे इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेस का इस्तेमाल बढ़ेगा, वैसे-वैसे घरों में लगे बिजली के मीटर की रीडिंग भी आसमान छूने लग जाएगी। यही वजह कि इस मौसम में अक्सर लोग इस बारे में जरूर सोचते हैं कि ऐसा क्या किया जाए कि, बिजली के बिल में कटौती हो सके। ऐसे में बिजली का बिल बचाने के लिए आज मतलब की खबर में हम आपको कुछ ट्रिक्स बताएंगे जो गर्मियों के इस मौसम में आपके बड़े काम आने वाली है। 

ऐसे कम करे बिजली का बिल

बिजली का बिल कम कैसे होगा उससे पहले ये जान लीजिए कि घर में चलने वाले इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज़ को कितनी देर चलाने पर कितने यूनिट बिजली खर्च होती है। देखिए 1000 वॉट के किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को अगर 1 घंटे इस्तेमाल किया जाएगा, तो 1 यूनिट बिजली खर्च होगी। अब इसी से आप समझ लीजिए कि AC, फ्रिज, कूलर और दूसरे अप्लायंसेज़ को आप कितनी देर तक इस्तेमाल करते हैं और वो कितने वॉट का है इससे आपके बिजली की खपत के बारे में पता चलता है।

बिजली बचत के लिए करें ये काम

अब जान लेते हैं कि बिजली बचत के लिए करना क्या होगा- सबसे पहली चीज़ कुछ प्वाइंट्स हम आपको बता रहे इन्हें ध्यान में रखें ताकि आप आगे से अपना बिजली का बिल बचा सकें- सबसे पहली बात BEE सर्टिफाइड इलेक्ट्रॉनिक सामान ही खरीदें BEE भारत सरकार की ही एक एजेंसी है। जिसके हर इलेक्ट्रॉनिक आइटम को बिजली के खर्च के हिसाब से 1 से लेकर 5 तक रेटिंग दी जाती है। जिस इलेक्ट्रॉनिक आइटम की रेटिंग जितनी ज्यादा होगी, वो उतनी कम बिजली की खपत करेगा।

दूसरी बात LED लाइट्स से दूसरे बल्बों या रॉड्स को रिप्लेस करें: CFL(Compact Fluorescent Lamp) फिलामेंट बल्बों की तुलना में बिजली की खपत कम करते हैं। एक LED बल्ब की लाइफ 50,000 घंटे या उससे ज्यादा होती है। जो CFL बल्ब की लाइफ से करीब 6 गुना ज्यादा है। 

तीसरी बात ये कि बिजली का कनेक्शन लेते समय एक फॉर्म भरा जाता है। जिसमें ये बताया जाता है कि घर में कितने किलोवाट की डिमांड है। मान लीजिए आपने 3 किलोवाट का कनेक्शन लिया है तो इसे सैंक्शन लोड कहा जाता है। ऐसे में ध्यान रहे कि किसी भी समय एक साथ 3 किलोवाट से ज्यादा का लोड न हो। क्योंकि डिमांड लोड हमेशा सैंक्शन लोड से कम होना चाहिए। आसान भाषा में आपको बस इस बात का ध्यान रखना है कि जब घर में गीजर या वॉशिंग मशीन चल रही हो तब आपको दूसरी कोई ज्यादा बिजली की खपत करने वाली मशीन का यूज़ नहीं करना है, जैसे पानी की मोटर। ताकि आपका डिमांड लोड कम सैंक्शन लोड से कम रहे। 

एसी चलाने से पहले जान लें ये टिप्स

अब गर्मी है और AC न चले ऐसा कैसे हो सकता है। इसीलिए आज आपको हम AC चलाने की कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से बिजली की खपत को कम किया जा सकता है। सबसे पहली चीज़ तो AC को 24 डिग्री से कम पर न चलाएं।

हर एक डिग्री कम करने के साथ 6% ज्यादा बिजली खपत होती है।

AC चालू करने के बाद दरवाजे और खिड़कियां अच्छे से बंद करें।

AC के साथ पंखे को न चलाएं क्योंकि गर्मी में पंखे से गरम हवा आती है जो AC की ठंडक को खत्म कर देगा। कमरे का टेम्प्रेचर कम होने पर AC बंद कर दें।
समय-समय पर AC की सर्विसिंग करवाते रहें और टाइमली फिल्टर भी बदलवाएं इससे AC की कूलिंग भी स्मूथ बनी रहेगी। 

इसके अलावा एक बेस्ट ऑपश्न और भी है ये थोड़ा खर्चिला जरूर है पर आपके लिए बिजली जरूर बचाएगा, इसके लिए आपको अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना होगा। इससे बिजली के बिल में अच्छी-खासी कमी आ जाएगी।

दरअसल, छत पर लगाए जाने वाले सोलर पैनल का मेन काम बैटरी को चार्ज करना होता है। बैटरी एक इन्वर्टर की मदद से इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को चलाती है। जिन राज्यों में गर्मियों में तेज धूप होती है वहां हर रोज 1 किलोवाट में 4 से 5 यूनिट बिजली मिल जाती है। 1 किलोवाट सोलर एनर्जी सिस्टम में 800W तक इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस चलाए जा सकते हैं। इसलिए बिजली के ऑप्शन के तौर पर सोलर एनर्जी सिस्टम एक बेस्ट ऑपशन है साथ ही ये आपका बिजली का बिल भी बचाएगा। तो फिलहाल मतलब की खबर में आज के लिए इतना ही कैसा लगा हमारा ये वीडियो कमेंट करके जरूर बताएं और सब्सक्राइब करें हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म डेली लाइन को।