maharashtra assembly elections: महाराष्ट्र में शिवसेना शिंदे गुट की पहली लिस्ट जारी, 45 प्रत्याशियों का किया ऐलान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तेजी से तैयारियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी के बाद अब शिंदे गुट की शिवसेना ने मंगलवार रात 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।

maharashtra assembly elections: महाराष्ट्र में शिवसेना शिंदे गुट की  पहली लिस्ट जारी, 45 प्रत्याशियों का किया ऐलान

maharashtra assembly elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly elections) को लेकर सभी राजनीतिक दल तेजी से तैयारियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी के बाद अब शिंदे गुट की शिवसेना (Shinde group's Shiv Sena) ने मंगलवार रात 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) कोपड़ी पाचपाखाडी (Kopri Pachpakhadi) से चुनावी मैदान में हैं। वहीं, मंत्री उदय सामंत रत्नागिरी (Minister Uday Samant Ratnagiri) से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने माहिम सीट (Mahim seat) से सदानंद शंकर सरवणकर (Sadanand Shankar Saravankar) को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर उनका मुकाबला महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) के बेटे अमित ठाकरे (Amit Thackeray) से होगा।

महायुति ने अब तक 144 नामों की घोषणा की

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर महायुति (grand alliance) ने अब तक 144 नामों की घोषणा की है। इसमें बीजेपी (BJP) के 99 और शिवसेना (शिंदे गुट) के 45 नाम शामिल हैं। 20 अक्टूबर को बीजेपी ने 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें 79 मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है। सभी 10 मंत्रियों समेत विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर भी चुनाव लड़ेंगे। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) नागपुर दक्षिण-पश्चिम से, महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Maharashtra BJP President Chandrashekhar Bawankule) कामठी से लड़ेंगे।

शिंदे के नेतृत्व में पहला विधानसभा चुनाव 

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने जून 2022 में तत्कालीन उद्धव सरकार से बगावत की थी। जिसके बाद बीजेपी के समर्थन से वे मुख्यमंत्री बने। ऐसे में शिंदे के नेतृत्व में यह पहला विधानसभा चुनाव है।

विधायक चिमनराव पाटिल को नहीं मिला मौका

वहीं शिवसेना ने जलगांव की एरंडोल सीट से मौजूदा विधायक चिमनराव पाटिल को मौका नहीं दिया है। उनकी जगह अमोल चिमनराव पाटिल को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, अमरावती की दरियापुर विधानसभा सीट से अभिजीत अडसुल को उम्मीदवार बनाया गया है। आनंदराव अडसुल शिवसेना के पूर्व सांसद हैं। हालांकि, पहले ऐसी चर्चा थी कि यहां से बीजेपी की नवनीत राणा विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। वहीं मंत्री उदय सामंत (Minister Uday Samant) को रत्नागिरी से, जबकि उनके भाई किरण सामंत को राजापुर से उम्मीदवार बनाया गया है। इस बीच, दिवंगत सेना विधायक अनिल बाबर के बेटे सुहास बाबर को खानापुर से प्रत्याशी घोषित किया गया है।

20 नवंबर को मतदान, 23 नवंबर को नतीजे होंग घोषित 

बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किये जाएंगे। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को 2024 को पूरा हो रहा है। महाराष्ट्र में महायुति यानी शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी अजित पवार गुट की सरकार है। एंटी इनकम्बेंसी और 6 बड़ी पार्टियों के बीच बंटने वाले वोट को साधना पार्टी के लिए बड़ी चुनौती होगी।