Mukesh Dalal won unopposed: लोकसभा चुनाव में भाजपी की पहली जीत, कांग्रेस के प्रत्याशी का पर्चा हुआ रद्द
लोकसभा चुनावों के बीच आज गुजरात में बीजेपी ने पहली जीत दर्ज की है। सूरत में बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश दलाल (Mukesh Dalal) निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।
Mukesh Dalal won unopposed: लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) के बीच आज गुजरात में बीजेपी ने पहली जीत दर्ज की है। सूरत में बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश दलाल (Mukesh Dalal) निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। वहीं नामांकन पत्र वापसी के अंतिम दिन सभी आठ उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी पीछे खींच ली। जिसके बाद भाजपा के कैंडिडेट मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए। बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से इसका ऐलान किया जाएगा।
कांग्रेस कैंडिडेट का पर्चा हुआ रद्द
दरअसल सूरत से कांग्रेस कैंडिडेट नीलेश कुंभाणी (Congress candidate Nilesh Kumbhani) का पर्चा रद्द हो गया था। जानकारी के मुताबिक उनके पर्चे में गवाहों के नाम और हस्ताक्षर में गड़बड़ी थी। जिसके बाद 7 निर्दलीय कैंडिडेट ने कल अपना नामांकन वापस ले लिया था। वहीं बीएसपी कैंडिडेट प्यारे लाल भारती ही बचे थे, जिन्होंने सोमवार को पर्चा वापस लिया। जिसके बाद बीजेपी के मुकेश दलाल निर्विरोध हो गए।
कांग्रेस ने भाजपा पर बोला हमला
वहीं इस घटनाक्रम को ‘लोकतंत्र की हत्या' करार देते हुए गोहिल ने बताया कि प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में कथित विसंगतियों को लेकर पार्टी उम्मीदवार नीलेश कुंभाणी का नामांकन पत्र रद्द करने के निर्वाचन अधिकारी के फैसले के खिलाफ कांग्रेस गुजरात उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेगी। कांग्रेस सूरत निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान से बाहर हो गई है, क्योंकि सूरत से पार्टी के वैकल्पिक उम्मीदवार सुरेश पडसाला का नामांकन पत्र भी अमान्य कर दिया गया है।