New Chief Minister of Jammu and Kashmir: उमर अब्दुल्ला बनेंगे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री, कल राज्यपाल से करेंगे मुलाकात
जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन के लिए नेशनल कांफ्रेंस ने गुरुवार (10 अक्टूबर) को विधायक दल की बैठक की। मीटिंग के दौरान नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता चुना गया। इसके साथ ही बैठक में जम्मू-कश्मीर के नए सीएम के चेहरे के रूप में उमर अब्दुल्ला के नाम पर मुहर लग गई।
New Chief Minister of Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में नई सरकार के गठन के लिए नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) ने गुरुवार (10 अक्टूबर) को विधायक दल की बैठक (legislative party meeting) की। मीटिंग के दौरान नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) को विधायक दल का नेता चुना गया। इसके साथ ही बैठक में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के नए सीएम के चेहरे के रूप में उमर अब्दुल्ला के नाम पर मुहर लग गई।
13 या 14 अक्टूबर को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह
इंडिया गठबंधन का 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार (11 अक्टूबर) को राज्यपाल मनोज सिन्हा (Governor Manoj Sinha) से मुलाकात करेगा और राज्य में नई सरकार के गठन का दावा पेश करेगा। शपथ ग्रहण समारोह 13 या 14 अक्टूबर को होने की उम्मीद जताई जा रही है। राज्य सरकार में कोई उपमुख्यमंत्री नहीं होगा। नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ी कांग्रेस को डिप्टी स्पीकर का पद मिल सकता है। कांग्रेस की ओर से डूरू सीट से विधायक जीए मीर या प्रदेश अध्यक्ष और सेंट्रल शाल्टेंग के विधायक तारिक हामिद कर्रा में किसी एक को कैबिनेट मंत्री का पद मिल सकता है।
इंडिया गठबंधन ने 49 सीटों पर जीत दर्ज की
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद हुए विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन (india alliance) ने 49 सीटों पर जीत दर्ज की। गठबंधन में शामिल नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) को सबसे ज्यादा 42, कांग्रेस को 6 और सीपीआई (M) को एक सीट मिली है। बहुमत का आंकड़ा 46 है। इस बीच गुरुवार (10 अक्टूबर) को जम्मू रीजन से चुनाव जीते 4 निर्दलीय विधायक नेशनल कांफ्रेंस में शामिल हो गए है।
बीजेपी ने 29 सीटें जीतीं
बता दें कि 8 अक्टूबर को आए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir assembly elections) परिणाम में बीजेपी ने 29 सीटें जीती। पार्टी को पिछले चुनाव के मुकाबले 4 सीटों का फायदा हुआ है। हालांकि जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना नौशेरा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के कैंडिडेट से करीब 8 हजार वोटों से हार गए। इसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Former Chief Minister Mehbooba Mufti) की पार्टी पीडीपी ने 3 सीटें जीती हैं। पिछले चुनाव में पार्टी को 28 सीटें मिली थीं। इस चुनाव में पहली बार महबूबा की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने श्रीगुफवारा बिजबेहरा सीट से चुनाव लड़ा। लेकिन उन्हें जीत नहीं मिल पाई।
आम आदमी पार्टी ने पहली बार दर्ज की जीत
जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी ने पहली बार जीत हासिल की है। डोडा सीट से मेहराज मलिक ने बीजेपी के गजय सिंह राणा को 4500 से ज्यादा मतों से हराया। वहीं पीपुल्स कॉन्फ्रेंस को एक सीट पर जीत मिली। 7 पर निर्दलीय भी जीते। संसद पर हमले के आरोपी अफजल गुरु (Afzal Guru) के भाई ऐजाज गुरु को सोपोर सीट पर केवल 129 वोट मिले।