Iphone 16 series: वर्ल्ड क्लास फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Iphone 16

हर बार की तरह इस बार भी सितंबर महीने में अपनी नई iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर सकता है। नई सीरीज के लॉन्च होने में अभी काफी वक्त बाकी है। इसके फोन के कई फीचर्स पहले ही सामने आ गए हैं। इस बार भी इस सीरीज के चार स्मार्टफोन iPhone 16, Iphone 16 plus, iPhone 16 Pro और Pro Max लॉन्च हो सकते हैं। लेकिन बहुत से लोगों के मन में ये सवाल बना हुआ है कि इस बार 16 प्रो मैक्स मॉडल के लिए वेट किया जाए या अभी iPhone 15 Pro Max को खरीद लिया जाए।

Iphone 16 series: वर्ल्ड क्लास फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Iphone 16

Iphone 16 series: इस बार लॉन्च होने वाले आईफोन 16 में एप्पल कई नई चीज़ें इन्ट्रोड्यूस कराएगा। जिसमें से एक फीचर है कैप्चर बटन का फिलहाल ये डेवलपिंग फेज में है। सबसे खास बता तो ये कि आईफोन में आने वाला कैप्चर बटन मेकैनिकल नहीं होगा, और ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ये प्रेशर और टच से इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि अभी ये कंफर्म इन्फो नहीं है कि ऐसा होगा ही। लेकिन फिर भी अगर ऐसा हुआ तो  iPhone 16 यूज़र्स बटन पर बाएं और दाएं स्वाइप करके ज़ूम इन और ज़ूम आउट कर पाएंगे और ये अपने आप में ही एक शानदार फीचर होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक दावा ये भी किया जा रहा है कि इसकी डिसप्ले में बड़ा बदलाव हो सकता है। बात करें  एप्पल आईफोन प्रो की तो इसमें 6.3 इंच की डिस्प्ले हो सकती है तो प्रो मैक्स में 6.9 इंच हो सकती है। इसी के साथ आईफोन 16 प्रो मॉडल्स में टॉलर अस्पेक्ट रेटियो 19.6.9 जोड़े जाने की जानकारी मिल रही है, जो अभी 19.5:9 है। वहीं प्रो मैक्स मॉडल्स में डिसप्ले इससे भी ज्यादा हो सकती है। टेक्नोलॉजी एनालिस्ट जेफ पू ने एक रिसर्च नोट में कहा है कि आईफोन 16 और आईफोन 16 प्रो दोनों ही फोन्स में Snapdragon X75 मॉडम मिलेगा।  

कैसा होगा डिसप्ले-

मैकरूमर की एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया कि इन स्मार्टफोन्स में फास्टर और पावर-इफिशियंट 5G एडवांस नेटवर्क मिलने वाला है। रिपोर्ट में ये भी सामने आया कि आईफोन 16 और आईफोन 16 प्रो में  X70 Modem जोड़ा जाएगा, जो कि आईफोन 15 की लाइनअप में मिलता है। इतना ही नहीं नए आई फोन्स में स्टैक्ड बैटरी का भी फीचर मेलेगा  यानी इस बार के मॉडल्स की बैटरी में हाई कैपेसिटी, लॉन्गर लाइफस्पेन लेकर आने वाली है।  एक जानकारी ये भी सामने आई है कि आईफोन 16 के दोनों तरफ फिजिकल बटन के बजाय कैपेसिटिव बटन के साथ आ सकता है। ऐसे में जाहिर है कि  iPhone 16 सीरीज को उन बटनों से लैस किया जाएगा जो छूने पर हैप्टिक फीडबैक देंगी हैं। पहले ये अफवाह थी कि कंपनी आईफोन 16 लाइनअप को कैपेसिटिव बटन से लैस करेगी। 

कैसा होगा कैमरा-

अब एक जरूरी बात आप में से ज्यादातर लोग किसी भी अच्छे फ्लैगशिप स्मार्टफोन में क्या देखते हैं- ज्यादातर लोग या तो परफॉर्मेंस देखते हैं या फिर फोन का कैमरा यानी फोटो कैसी आएगी वीडियो कैसी बनेगी। ये सारी ही चीज़ें आप देखते होंगे। इसीलिए आज आपको एक जानकारी और भी दे देते हैं। अपकमिंग आईफोन 16 में दो नए कैमरा मॉड्यूल मिलने वाले हैं। इसी के साथ आईफोन की पूरी सीरीज़ में कैमरा ऑपटीमाइजेशन हमेशा से ही अच्छा रहा है। इस बार आईफोन 16 सीरीज़ में 48 मेगाफिक्सल का रियर मेन कैमरा दिया जाएगा और एक दूसरा अल्ट्रावाइड 12 मेगा पिक्सल  का होगा। तो ये कुछ एक छोटी मोटी जानकारी थी जो हमने आपको सितंबर में लॉन्च होने वाले नए आईफोन 16 को लेकर दी।