Kedarnath Opening Date 2024 : केदारनाथ धाम के 10 मई को खुलेंगे कपाट, 40 क्विंटल फूलों से की जा रही है सजावट
10 मई से गंगात्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट खुलने के साथ ही विश्व विख्यात उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व बाबा केदार के मंदिर को फूलों से सजाया जाने लगा है।
Kedarnath Opening Date 2024 : 10 मई से गंगात्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट खुलने के साथ ही विश्व विख्यात उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व बाबा केदार के मंदिर को फूलों से सजाया जाने लगा है। इसी बीच यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पूरे मंदिर को लगभग 40 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है। इसी बीच यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
गंगात्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के खुलेंगे कपाट
इससे पहले गुरुवार सुबह 8.30 बजे भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली का गौरीकुंड में श्रृंगार किया गया। उसके बाद आरती की गई। यहां से डोली केदारनाथ के लिए भेजी गई। हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के जयकारे लगाए और डोली पर पुष्पवर्षा की। डोली यात्रा के साथ भारतीय सेना का बैंड दस्ता भी मौजूद रहा। केदारनाथ पहुंचने पर 'ऊं नम: शिवाय-जय बाबा केदार' के उद्घोष के साथ सेना की 6 ग्रेनेडियर रेजीमेंट की बैंड ने भक्तिमय धुन के साथ डोली का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।
कब खुलेंगे बाबा केदरनाथ के कपाट
बद्नीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय व बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह सहित तीर्थ पुरोहितों ने डोली का स्वागत कर बाबा का आशीर्वाद लिया। मंदिर के कार्यकारी अधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि केदारनाथ धाम के कपाट कल 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया के दिन 7 बजकर 15 मिनट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे।
ये भी पढ़ें..