AC Tips: विंडो या स्पलिट, कौन सी एसी है ज्यादा किफायती?

एसी का इस्तेमाल सामान्य कूलर या पंखे के इस्तेमाल से थोड़ा खर्चीला जरूर होता है। लेकिन इससे गर्मी से जरूर राहत मिल जाती है। जो शायद कूलर और पंखे से उतनी ना मिले। लेकिन ही अक्सर लोग कहते हैं कि विंडो एसी का बिल स्प्लिट एसी से ज्यादा आता है। क्या वाकई ये बात सच है चलिए जानते हैं।

AC Tips: विंडो या स्पलिट, कौन सी एसी है ज्यादा किफायती?

AC Tips: उत्तर भारत में गर्मियों ने दस्तक दे दी है। अभी से ही लोगों का घरों के बाहर निकालना काफी मुश्किल हो गया है। अप्रैल, मई, जून और जुलाई ये महीने लोगों के लिए बेहद मुश्किल महीने होते हैं। इन महीना में भयंकर गर्मी पड़ती है। तो सूरज की धूप ऐसी होती है कि छतों को पार कर कमरों में घुस जाए। इसलिए गर्मियों के मौसम में अब लगभग सभी घरों में एसी का इस्तेमाल काफी कॉमन हो गया है।  

एसी का इस्तेमाल सामान्य कूलर या पंखे के इस्तेमाल से थोड़ा खर्चीला जरूर होता है। लेकिन इससे गर्मी से जरूर राहत मिल जाती है। जो शायद कूलर और पंखे से उतनी ना मिले। लेकिन ही अक्सर लोग कहते हैं कि विंडो एसी का बिल स्प्लिट एसी से ज्यादा आता है। क्या वाकई ये बात सच है चलिए जानते हैं।

विंडो एसी या स्पलिट एसी में किसका आता है ज्यादा बिल

विंडो एसी हो या फिर स्प्लिट (Window AC vs Split AC) सामान्य तौर पर लोग एसी का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते। क्योंकि उससे बिल ज्यादा आता है। इसलिए अगर आप 8 घंटे विंडो एसी चलाते हैं। तो फिर आपका विंडो एसी रोजाना 7 से 8 यूनिट बिजली की खपत करेगा। जो कि महीने की 210 से लेकर 240 यूनिट तक ही होता है। तो ऐसे में आपके महीने का बिजली बिल बनेगा 1470 से लेकर 1680 के बीच में आएगा। हमने ये 1 टन की विंडो एसी की 8 घंटे की खपत से आपको अनुमानित कैलकुलेशन बताई है। इसके इतर एक बात और भी मायने रखती है कि एसी के कंजप्शन में उसकी रेटिंग भी जरूरी होती है। अगर आपकी एसी की फाइव स्टार रेटिंग है। तो वो नॉर्मल 3 या 4 स्टार की एसी से 10 गुना ज्यादा बिजली की बचत करेगा। तो ये बात हो गई विंडो एसी की।

स्पलिट एसी के फायदे

अब स्प्लिट एसी की बात करें तो स्प्लिट एसी विंडो एसी के मुकाबले थोड़ा सा महंगा आता है। हां इसके फायदे और है कि आपके घर में या कमरे में कम स्पेस लेता है और कूलिंग के विंडो एसी की तुलना में ज्यादा करता है। स्प्लिट एसी के बिल की बात की जाए तो अगर आपके घर में डेढ़ टन का फाइव स्टार रेटिंग स्प्लिट एसी लगा हुआ है। अगर आप दिन भर में 8 घंटे इस्तेमाल करते हैं तो वो 12 से 15 यूनिट बिजली लेता है। यानी महीने की 360 यूनिट से लेकर 450 यूनिट तक अगर 7 रुपए यूनिट से आप बिजली का बिल भर रहे हैं। तो आपका महीने का बिल 2520 रुपये से लेकर 3150 रुपये के बीच में आ सकता है। यानी अगर कंपेयर किया जाए तो विंडो एसी का बिल स्प्लिट एसी के मुकाबले कम आता है। आखिर में बात कर लेते हैं कि इन दोनों में से ज्यादा बेटर कौन सा रहेगा- दोनों ही एसी अपनी-अपनी जगह पर बेस्ट हैं। अगर आपके घर या ऑफिस में विंडो एसी का स्पेस है तो आप इसे इंस्टॉल करवा सकते हैं। लेकिन अगर ज्यादा स्पेस नहीं  है तो  स्प्लिट एसी भी लगवा सकते हैं। फायदा होता है कि इसे लगवाने के बाद सारी हीट घर या ऑफिस से बाहर ही रहती है। ऐसे में इसको लेकर आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।