Right way to keep Fridge: क्या आप भी फ्रिज रखने में करते हैं ये गलती, दोगुना आ सकता है बिजली बिल

शायद ही कोई ऐसा हो जो फ्रिज का इस्तेमाल न करता हो। गर्मी हो या सर्दी हर मौसम में हमें फ्रिज की जरुरत पड़ती है। लेकिन बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें फ्रिज के इस्तेमाल करने का सही तरीका मालूम होता है।

Right way to keep Fridge: क्या आप भी फ्रिज रखने में करते हैं ये गलती, दोगुना आ सकता है बिजली बिल

Right way to keep Fridge: शायद ही कोई ऐसा हो जो फ्रिज का इस्तेमाल न करता हो। गर्मी हो या सर्दी हर मौसम में हमें फ्रिज की जरुरत पड़ती है। लेकिन बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिन्हें फ्रिज के इस्तेमाल करने का सही तरीका मालूम होता है। फ्रिज को लंबे समय तक सही सलामत रखने के लिए लोग नियमित तौर पर उसकी साफ सफाई करते हैं, लेकिन फ्रिज कहां और कैसे रखा जाए, इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता। बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि अगर फ्रिज को सही तरीके से न रखा जाए तो वो ना सिर्फ खराब हो जाएगी बल्कि बिजली का बिल भी दोगुना आ सकता है।   

दीवार के सटा कर न रखें फ्रिज

फ्रिज को घर के किसी भी हिस्से में रखने से पहले इस बात का ध्यान देना बेहद जरुरी है कि फ्रिज दीवार से सटा हुआ न हो। दीवार और फ्रिज के बीच में थोड़ी सी जगह अवश्य छोड़ें। इससे आपका फ्रिज ज्यादा दिनों तक चलेगा, वहीं अगर आपने दीवार और फ्रिज के बीच बहुत कम दूरी रखी तो आपका फ्रिज जल्दी खराब तो हो ही जाएगा।  

बिजली बिल आएगा दोगुना   

रेफ्रिजरेटर और दीवार के बीच थोड़ी जगह छोड़ना ज़रूरी है ताकि मशीन ज़्यादा अच्छे से चल सके। अगर बहुत कम जगह है, तो रेफ्रिजरेटर को खुद को ठंडा करने के लिए ज़्यादा मेहनत करनी पड़ेगी, जिससे आपका बिजली बिल बढ़ेगा और आपका ज़्यादा पैसा खर्च होगा.

कितनी दूरी पर रखें फ्रिज 

रेफ्रिजरेटर को हवा के सर्कुलेशन के लिए दीवार से पर्याप्त दूरी पर रखना ज़रूरी है, क्योंकि किसी भी मशीन को ज़्यादा अच्छे से चलाने और ज़्यादा गरम होने से बचाने के लिए मशीन के आसपास थोड़ी जगह छोड़ना ज़रूरी होता है। अब सवाल ये है कि फ्रिज को दीवार से आखिर कितनी दूरी पर रखना सही होता है।

इलेक्ट्रॉनिक्स विशेषज्ञों की माने तो फ्रिज को पिछली दीवार से 2 इंच, टॉप कैबिनेट से 1 इंच और दोनों तरफ से कम से कम 1/4 इंच की दूरी पर होना चाहिए। हालांकि यह एक सामान्य नियम है। हर मैनुफैक्चर की अपनी कुछ सलाह होती है जिसे मॉडल के हिसाब से दी जाती है। इसलिए ज़रूरी है कि मैनुअल को ध्यान से पढ़ लें।