How To Claim PF Online: जरूरत के समय PF क्लेम हो सकता है रिजेक्ट, इन बातों का रखें ख्याल

प्राइवेट और सरकारी नौकरी करने वाले लोगों के वेतन से हर महीने एक निश्चित हिस्सा PF खाते में जमा होता है। जिस पर उन्हें ब्याज भी मिलता है।

How To Claim PF Online: जरूरत के समय PF क्लेम हो सकता है रिजेक्ट, इन बातों का रखें ख्याल

How To Claim PF Online: आज आपके मतलब की खबर में हम आपको बताएंगे कि किन वजहों से PF क्लेम (PF claim) रिजेक्ट होता है? नौकरीपेशा शख्स और उसके घरवालों को PF खाते में जमा पैसों से बड़ी उम्मीदें होती हैं। नौकरी चली जाए या कोई इमरजेंसी आ जाए तो 10 दिनों में PF खाते में जमा पैसे सीधे बैंक अकाउंट (bank account) में आ जाते हैं।

How To Claim PF Online

प्राइवेट और सरकारी नौकरी करने वाले लोगों के वेतन से हर महीने एक निश्चित हिस्सा PF खाते में जमा होता है। जिस पर उन्हें ब्याज भी मिलता है। हालांकि, PF खाते से पैसे सीधे नहीं निकाले जा सकते। इसके लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं। लेकिन दिक्कत तब होती है, जब ऐन वक्त पर लोगों का PF क्लेम रिजेक्ट हो जाता है। अच्छे दिनों में लोग PF और उसके नियमों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। फिर अचानक से कोई मुश्किल आ जाए तो PF क्लेम करते हैं। लेकिन कई वजहों से उनका क्लेम रिजेक्ट हो जाता है।

डॉक्यूमेंट्स को दुरुस्त रखने की जरूरत

नौकरीपेशा लोग और उनके घरवालों की इस परेशानी को देखते हुए, अब खुद PF की नोडल एजेंसी यानी कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन यानि EPFO ने बताया कि किन परिस्थितियों में PF क्लेम रिजेक्ट किया जाता है और इससे बचने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स को दुरुस्त रखने की जरूरत है। अगर आपके दस्तावेजों में आपका नाम, फैमिली डिटेल (family details), बैंक की चेक, पासबुक की धुंधली फोटो, चेकबुक पर नाम न होना, अधूरी बैंक डिटेल, अधूरी KYC डिटेल, जॉब join और left करने की डेट, और आपकी Age में कुछ भी गड़बड़ी हुई तो PF claim reject हो जाएगा।

PF CLAIM के लिए यहां क्लिक करें

बेमेल नहीं होनी चाहिए नई और पुरानी जानकारियां

PF पैसों के लिए भरे क्लेम फॉर्म (claim form), आधार कार्ड (Aadhar card) और पहले से मौजूद EPFO डिटेल में थोड़़ा भी अंतर हुआ तो दावा खारिज कर दिया जाएगा। इससे बचने के लिए आवेदन के साथ एक संयुक्त घोषणा पत्र जारी करके इसे सुधारा जा सकता है। ऐसी स्थिति में दावा अस्वीकृत भी नहीं होता। नई और पुरानी जानकारियां बेमेल नहीं होनी चाहिए। एक बात का ध्यान रखना है आपको कि आपके दावा फॉर्म की जानकारियां हुबहू EPFO डिटेल से मेल खानी चाहिए।

किसी और के साथ जॉइंट अकाउंट बन सकता है रिजेक्शन की वजह
अगर जॉइंट अकाउंट (Joint account) से PF क्लेम कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि वो जॉइंट अकाउंट सिर्फ पति या पत्नी के साथ का होना चाहिए। यानी पति-पत्नी के अलावा किसी और के साथ का जॉइंट PF क्लेम रिजेक्शन की वजह बन सकता है। जितनी बार भी PF क्लेम रिजेक्ट हो, अगले दावे के लिए नए सिरे से KYC की जरूरत होती है। अधूरी KYC डिटेल रिजेक्शन की एक बड़ी वजह है। इसके लिए अपने PF पोर्टल पर लॉग इन करके खुद से या नियोक्ता के माध्यम से KYC डिटेल पूरी कर सकते हैं। साथ ही पुरानी नौकरियों की जॉइनिंग और इस्तीफे की सही तारीख भी दर्ज होनी चाहिए। नहीं तो PF क्लेम रिजेक्ट हो जाएगा

अपना UAN जाननें के लिए यहां क्लिक करें

PF खाते में जमा पैसों पर कर्मचारियों का अधिकार 

PF का पूरा कॉन्सेप्ट ही कर्मचारियों के लिए जमा पूंजी की बाध्यता है। PF कंपनी और कर्मचारियों को भविष्य के लिए कुछ रकम जमा करने को बाध्य करती है। ऐसे में बात-बे-बात PF खाते से पैसे निकाले भी नहीं जा सकते। इसके लिए सही कारण का होना बहुत जरूरी है। PF खाते में जमा पैसों पर पूरी तरह कर्मचारियों का अधिकार होता है। लेकिन उनके भविष्य को देखते हुए इस खाते से बेरोक टोक पैसे निकालने की मनाही है। वैसे भी PF में जमा राशि पर 8 से 9% का ब्याज मिलता है। जो अपने आप में एक अच्छा निवेश है। यही वजह है कि जानकार जबतक बेहद जरूरी न हो, PF क्लेम न करने की सलाह देते हैं। सरकार की ओर से PF को लेकर जो नियम बनाए गए हैं, उसके तहत एक निश्चित रकम कर्मचारी और नियोक्ता दोनों को हर महीने फंड में डालनी होती है। PF पर मिलने वाली ब्याज की दर दूसरी किसी भी रिटर्निंग के मुकाबले बढ़िया मानी जाती है।