WHATS APP UPDATE: व्हाट्सएप में आया इंस्टाग्राम जैसा चैनल फीचर जाने कैसे करेगा काम और इसके फायदे

WHATS APP UPDATE: लोकप्रिय मैसेजिंग(messaging) प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) पर इंस्टाग्राम जैसा एक नया फीचर (WhatsApp New Feature) आ गया है। जिसे चैनल फीचर कहा जा रहा है।

WHATS APP UPDATE: व्हाट्सएप में आया इंस्टाग्राम जैसा चैनल फीचर जाने कैसे करेगा काम और इसके फायदे

WHATS APP UPDATE:  लोकप्रिय मैसेजिंग(messenging) प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप(whatsapp) पर इंस्टाग्राम जैसा एक नया फीचर (WhatsApp New Feature) आ गया है। जिसे चैनल फीचर कहा जा रहा है, जिसे भारत समेत 150 से अधिक देशों के लिए लाइव कर दिया गया हैं। यह फीचर बिल्कुल इंस्टाग्राम(instagram) के ब्रॉडकास्ट चैनल की तरह है,जो यूजर्स को व्हाट्सएप के 'updates' टैब के अंदर दिखाई देगा। इस खास फीचर की मदद से लोग तरह-तरह के सोशल मीडिया कंटेट बना सकेंगे। 

क्या है व्हाट्सएप का चैनल फीचर


व्हाट्सएप ने हाल ही में इस नए चैनल फीचर्स को लॉन्च किया है,जिसको ब्रोडकोस्ट टूल (broadcast tool) का इस्तेमाल करके चैनल का उपयोग किया जा सकता है। जो भी यूजर चैनल क्रीऐट करेंगे उनको इससे वन-वे कम्यूनिकेशन (one way communication) करने का ऑप्शन मिलेगा। इसका सीधा अर्थ समझे तो आपको जिस भी सेलिब्रेटीज (celebrities) के बारेमे जानकारी और नए अपडेट्स चाहिए तो आप उसका चैनल को फॉलो कर सकेंगे और जानकारी ले सकेंगे। इस चैनल फीचर्स में आप मैसेज नहीं भेज सकते लेकिन आप इमोजी के माध्यम से रिएक्शन जरूर दे सकेंगे। इसके साथ ही जो भी अपडेट्स आएंगे उसको आप दूसरों को शेयर कर सकेंगे।


व्हाट्सएप चैनल के लिये  होंगा नया  सेक्शन


आपको पता  होगा की व्हाट्सएप ओपन करने के बाद चैट्स , स्टेटस , कॉल और कम्युनिटीज के लिये अलग अलग सेक्शन डीए गये है। मेटा ने जानकारी देते हुए कहा है की वैसे ही सेक्शन अब WhatsApp Channel के लिए भी होगा, जिसमे नए नए अपडेट्स दिए जाएंगे। चैनल का सेक्शन चैट्स के सेक्शन से बिल्कुल अलग रहने वाले है। अगर आपके पास व्हाट्सएप चैनल का अपडेट  नहीं आया तो कुछ समय में आ जाएगा।

व्हाट्सएप का चैनल फीचर कैसे करेगा काम 


व्हाट्सएप का चैनल फीचर हूबहू इंस्टाग्राम के चैनल फीचर की तरह ही है। इसमें एडमिन फोटो(admin photo) , वीडियो (video) , इमोजी (emoji) , वॉइस-नोट (voice note) जैसी चीजें अपने फॉलोअर्स (followers) के लिए पोस्ट कर सकता है। चैनल से जुड़ने के लिए सर्चिंग व्यवस्था (searching option) दी गई हैं। चैनल में एडमिन और फॉलोअर्स की डिटेल्स एक-दूसरे को दिखाई नहीं देगी। 

नए फीचर के बारे में कंपनी आने वाले समय में जल्द ही कई अपडेट्स देने वाली है। एडमिन के पास चैनल में 30 दिन के अंदर पोस्ट को एडिट (post edit) करने की भी विकल्प होगा । इसके बाद कंटेंट सर्वर (content server) से डिलीट कर दिया जाएगा। किसी को चैनल की पोस्ट शेयर करने पर उसे चैनल से जुड़ने के लिये उसे लिंक भी मिलेगा। 

कैसे बना सकेंगे चैनल्स


1.    अपको वॉट्सऐप वेब पर चैनल एक्सेस करने के लिए, बस चैनल आइकन पर क्लिक करना होगा।
2.    इसके बाद आप क्रिएट चैनल्स को चुनें और फिर कंटीन्यू पर क्लिक करके और ऑनस्क्रीन गाइड को फॉलो करें।
3.    अब चैनल सेटअप पूरा करने के लिए उसे एक नाम दें।
4.    बता दें कि आपके पास डिटेल्स और आइकन के साथ अपने चैनल को तुरंत कस्टमाइज करने का ऑप्शन होता है
5.    चैनल विवरण में अपने कुछ डिटेल को भरें।
6.    अपने चैनल को अलग दिखाने के लिए आप अपने फोन या वेब से एक इमेज को चैनल आइकन पर जोड़ सकते हैं।
7.    ऐसा करने के बाद आप ‘ क्रिएट चैनल’ पर क्लिक करें और आपका काम हो जाएगा।