Green Chilli Tea: तीखा खाने के है शौकीन,तो ट्राई करे ये चाय, दिल हो जायेगा खुश
अबतक आपने कई तरह की चाय पी होंगी। गुड़ की चाय, ब्लैक टी, ग्रीन टी, आदि। ये सभी चाय तो आपने पी होंगी लेकिन क्या आपने कभी चिली टी के बारे में सुना है।
Green Chilli Tea: चाय पीना किसे नही पसंद होता है। भारतीयों लोगों के लिए तो चाय बिलकुल अमृत की तरह होती है। उन्हें जितना चाहो उतनी चाय देते रहो वो पीते रहेंगे। अबतक आपने कई तरह की चाय पी होंगी। गुड़ की चाय, ब्लैक टी, ग्रीन टी, आदि। ये सभी चाय तो आपने पी होंगी लेकिन क्या आपने कभी चिली टी के बारे में सुना है। अगर आपको भी तीखा खाने का शौक है और आप वहीं स्वाद चाय में चाहती है तो आज हम आपको यही बताने वाले है। हालांकि सुनने में ये थोड़ा अजीब है लेकिन मिर्च की भी चाय बनती है, तो चलिए जानते है कैसे..
सामग्री
दूध - 1 कप
पानी - 1/2 कप
चाय की पत्ती - 1 चम्मच
हरी मिर्च - 1 (कटी हुई)
अदरक - 1/2 चम्मच
चीनी - 1 चम्मच
विधि :
हरी मिर्च की ये अनोखी चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में आधा कप पानी डालें।
अब इसे धीमी आंच पर बॉइल करने के लिए रख दें।
फिर इसमें चाय की पत्ती, अदरक का टुकड़ा और कटी हुई हरी मिर्च डालिए।
अब इन सबको धीमी आंच पर 2 मिनट पकने दें।
इसके बाद इसमें दूध और चीनी डालिए और फिर 2 मिनट तक उबाल लीजिए।
और अब बस तैयार है आपकी टेस्टी हरी मिर्च की चाय।
अब इसे कप में निकालकर गर्मागर्म सर्व करें।