Waqf (Amendment) Bill: JPC के सदस्य सांसद आज लोकसभा स्पीकर से करेंगे मुलाकात, समिति से हटने की दी चेतावनी
वक्फ (संशोधन) बिल पर बनी संसदीय समिति के सदस्यों की राय बन नहीं पा रही है। इस बीच समिति के अध्यक्ष बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल पर विपक्षी सांसदों ने तानाशाही के आरोप लगाए हैं। कई सांसदों ने समिति से अलग होने की चेतावनी दी है।
Waqf (Amendment) Bill: वक्फ (संशोधन) बिल (Waqf (Amendment) Bill) पर बनी संसदीय समिति के सदस्यों की राय बन नहीं पा रही है। इस बीच समिति के अध्यक्ष बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल (BJP MP Jagdambika Pal) पर विपक्षी सांसदों ने तानाशाही के आरोप लगाए हैं। कई सांसदों ने समिति से अलग होने की चेतावनी दी है।
आज ओम बिरला से मुलाकात करेंगे विपक्षी सांसद
नाराज सांसदों का आरोप है कि जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) विपक्ष की राय लिए बिना एकतरफा फैसला ले रहे हैं, जिससे विपक्षी सांसदों को बिल पर अपनी बात राय रखने का मौका नहीं मिल पा रहा है। जानकारी के मुताबिक, विपक्षी सांसद आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) से मुलाकात करेंगे और इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर करेंगे।
विपक्षी सांसदों ने ओम बिरला को लिखा पत्र
इससे पहले समिति में शामिल विपक्षी सांसदों ने ओम बिरला (Om Birla) को एक संयुक्त पत्र लिखा है, जिस पर डीएमके के ए राजा, कांग्रेस के मोहम्मद जावेद और इमरान मसूद, AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी, आप के संजय सिंह और टीएमसी के कल्याण बनर्जी समेत कई नेताओं ने हस्ताक्षर किये हैं।
जगदंबिका पाल पर एकतरफा निर्णय लेने का आरोप
लेटर में विपक्षी सांसदों ने ओम बिरला (Om Birla) से शिकायत की है कि जगदंबिका पाल कई बार लगातार 3 दिनों तक बैठकों की तारीखें तय करते हैं और गवाहों को बुलाने का फैसला भी एकतरफा ले रहे हैं। विपक्षी नेताओं का कहना है कि हमारे लिए तैयारी के बिना उचित बातचीत करना संभव नहीं है। वहीं, बीजेपी सांसदों ने आरोप लगाया कि विपक्षी सदस्य जानबूझकर समिति के काम में रुकावट डाल रहे हैं।
जेपीसी में लोकसभा से 21 सदस्य शामिल, बीजेपी के 7, कांग्रेस के 3 सांसद
1. जगदंबिका पाल (बीजेपी) 2. निशिकांत दुबे (बीजेपी) 3. तेजस्वी सूर्या (बीजेपी) 4. अपराजिता सारंगी (बीजेपी) 5. संजय जायसवाल (बीजेपी) 6. दिलीप सैकिया (बीजेपी) 7. अभिजीत गंगोपाध्याय (बीजेपी) 8. श्रीमती डीके अरुणा (YSRCP) 9. गौरव गोगोई (कांग्रेस) 10. इमरान मसूद (कांग्रेस) 11. मोहम्मद जावेद (कांग्रेस) 12. मौलाना मोहिबुल्ला (सपा) 13. कल्याण बनर्जी (टीएमसी) 14. ए राजा (डीएमके) 15. एलएस देवरायलु (टीडीपी) 16. दिनेश्वर कामत (जेडीयू) 17. अरविंत सावंत (शिवसेना, उद्धव गुट) 18. सुरेश गोपीनाथ (एनसीपी, शरद पवार) 19. नरेश गणपत म्हास्के (शिवसेना, शिंदे गुट) 20. अरुण भारती (एलजेपी-आर) 21. असदुद्दीन ओवैसी (एआईएमआईएम)
जेपीसी में राज्यसभा से 10 सदस्य शामिल, बीजेपी के 4, कांग्रेस का एक सांसद
1. बृज लाल (बीजेपी) 2. डॉ. मेधा विश्राम कुलकर्णी (बीजेपी) 3. गुलाम अली (बीजेपी) 4. डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल (बीजेपी) 5. सैयद नसीर हुसैन (कांग्रेस) 6. मोहम्मद नदीम उल हक (टीएमसी) 7. वी विजयसाई रेड्डी (वाईएसआरसीपी) 8. एम मोहम्मद अब्दुल्ला (डीएमके) 9. संजय सिंह (आप) 10. डॉ. धर्मस्थल वीरेंद्र हेगड़े (राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत)