Pak vs Eng Multan Test: पाकिस्तान टीम की ऐसी खिंचाई कभी नहीं हुआ!

इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट मैच में मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ जिस तेजी से रन बनाए और पाकिस्तान की पिटाई की वैसा पहले कभी नहीं हुआ।147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जो हुआ उसे देखकर क्रिकेट के दिग्गज भी दंग हो गए।इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुल्तान में 7 अक्टूबर को जब पहला टेस्ट शुरू हुआ तो सबको लग रहा था कि मामला बराबरी का होगा।

Pak vs Eng Multan Test: पाकिस्तान टीम की ऐसी खिंचाई कभी नहीं हुआ!

Pak vs Eng Multan Test: इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट मैच में मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ जिस तेजी से रन बनाए और पाकिस्तान की पिटाई की वैसा पहले कभी नहीं हुआ।147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जो हुआ उसे देखकर क्रिकेट के दिग्गज भी दंग हो गए।इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुल्तान में 7 अक्टूबर को जब पहला टेस्ट शुरू हुआ तो सबको लग रहा था कि मामला बराबरी का होगा।लेकिन जब पाकिस्तान ने करीब 150 ओवर बैटिंग कर 556 रन बनाए तब लगा कि पाकिस्तान मैच में हावी हो चूका है और इंग्लिश टीम की राह आसान नहीं होगी।फिर इंग्लैंड ने भी 150 ओवर ही बैटिंग कीलेकिन स्कोर बोर्ड पर 823 रन बना डाले।आप समझ्राहे हैं ना ये टेस्ट मैच ही था।150 ओवरों में 823 रन।क्रिकेट के फैन्स को भी पहले लगा कि कोई मज़ाक चल रहा है।लेकिन नहीं ये सौ फीसदी सच है।जिस तेजी से इंग्लैंड ने रन बनाए उसके पीछे बैजबाल को जिम्मेवार बताया जा रहा है।इस मैच में इंग्लैंड से जो रूट ने 262 और हैरी ब्रूक ने 317 रन बना दिए। 147 साल के क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड से पहली बार ही 2 बैटर्स ने एक ही पारी में 250 प्लस के स्कोर बनाए हैं।

147 साल में ये हुआ पहली बार 

पाकिस्तान के गेंदबाजों की जो पिटाई इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने की वैसी पिटाई 147 साल के टेस्ट इतिहास में कभी नहीं हुई।इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट गंवाकर 823 रन ठोक दिए।यह टेस्ट इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। इंग्लैंड ने 823 में से 331 रन मैच के चौथे दिन बनाए इसी दिन पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 152 रन बनाए।इस तरह दिन में कुल 487 रन बने।पाकिस्तान में किसी टेस्ट मैच के एक दिन इससे ज्यादा 506 रन सिर्फ एक बार बने हैं।यह मैच भी पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच ही खेला गया था।।बड़ी बात ये है कि इंग्लैंड ने ये 823 रन 150 ओवर में बनाए। उसका रनरेट 548 रहा।।यह टेस्ट इतिहास में पहला मौका है जब किसी टीम ने 150 से कम ओवर में 800 से ज्यादा रन बनाए हैं।पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 गेंदबाजों को आजमाया इनमें से छह गेंदबाजों ने 100 से अधिक रन दिए। अबरार अहमद ने पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक 174 रन लुटाए।

हैरी ब्रूक और जो रूट ने बना दिया रिकॉर्ड 

इंग्लैंड की बात करें तो उनकी टीम के कुल स्कोर में से उसके आधे रन सिर्फ दो बैटर हैरी ब्रूक और जो रूट ने ही बना दिए।हैरी ब्रूक ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 322 गेंद में 317 रन बना दिए।यह पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी बैटर का सबसे तेज तिहरा शतक है।जबकि पाकिस्तान के मुल्तान में किसी विदेशी बल्लेबाज़ की सबसे बड़ी पारी है।इससे पहले यह उपलब्धि वीरेंद्र सहवाग के नाम थी जिन्होंने 309 रन बनाए थे।जबकि इंग्लैंड के जो रूट ने इस मैच में 262 रन बनाए।यह उनका छठा दोहरा शतक है। इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक और जो रूट की बेहतरीन पारियों की बदौलत पाकिस्तान पर वह बढ़त ले लीजो उसे जीत दिला सकती है।

श्रीलंका के नाम है सबसे बड़े स्कोर का विश्व रिकॉर्ड

टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंका के नाम है।श्रीलंका की टीम ने 1997 में भारत के खिलाफ 6 विकेट पर 952 रन बनाए थे।जो कि विश्व रिकॉर्ड है।सबसे बड़े स्कोर की इस लिस्ट में इंग्लैंड का नाम दूसरे।तीसरे और चौथे नंबर पर है।इंग्लैंड की टीम 1938 में 903/7 और 1930 में 849 रन का स्कोर बना चुकी है।जबकि वेस्टइंडीज टॉप-5 में पांचवें नंबर पर है जिसने 1958 में 3 विकेट पर 790 रन बनाए थे।