Asia Cup 2023: चोट के चलते टीम से बाहर हुए श्रेयस अय्यर
Asia Cup 2023:टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अभी भी पूरी तरह से नहीं हुए हैं फिट।
Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बताया कि टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। जिसके कारण मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 मैच के लिए भी वो उपलब्ध नहीं होंगे। श्रेयस अय्यर वो बल्लेबाज हैं, जिन्हें एशिया कप (Asia cup) और वर्ल्ड कप (world cup) दोनों टीमों में शामिल किया गया है। लेकिन, उनकी फिटनेस पर सस्पेंस अब भी बना हुआ है।
ग्रुप स्टेज में खेला था मैच
ग्रुप स्टेज के मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 14 रन बनाए थे, वहीं नेपाल के खिलाफ बल्लेबाजी नही आई थी, लेकिन, उसके बाद वो सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले चोटिल होने के कारण प्लेइंग-11 (playing-11) से बाहर हो गए थे। उस वक्त कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया था कि अय्यर को पीठ में ऐंठन की समस्या है जिसकी वजह से मेडिकल टीम ने आराम करने की सलाह दी थी।
बीसीसीआई का ट्वीट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीसीसीआई (BCCI) ने कहा, "श्रेयस अय्यर बेहतर महसूस कर रहे हैं, लेकिन अभी तक पीठ की ऐंठन से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने आराम करने की सलाह दी है और वह आज श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ भारत के सुपर 4 मैच के लिए टीम के साथ स्टेडियम नहीं गए हैं।"
पीठ की समस्या
पाकिस्तान के खिलाफ रविवार के सुपर 4 मैच से पहले अभ्यास सत्र (practice session) में अय्यर को पीठ में ऐंठन (back cramps) की समस्या हुई, जिसके बाद आखिरी मिनट में लिए गए फैसले में राहुल को उनकी जगह शामिल किया गया था। 28 वर्षीय खिलाड़ी हाल ही में पीठ की चोट के बाद टीम में लौटे थे और पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ भारत के दोनों ग्रुप-स्टेज मुकाबलों में खेले थे। यह देखते हुए कि पिछले छह महीनों में यह तीसरा मौका है जब बल्लेबाज को पीठ में समस्या हुई है, अय्यर की फिटनेस पर कड़ी नजर रखी जाएगी। पिछली चोट के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला और पूरे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीज़न के दौरान बाहर बैठना पड़ा था।