IPL2024: दो गेंदे और ये एक खिलाड़ी रहे आरसीबी के सबसे बड़े विलेन !

आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को हरा कर बाहर कर दिया है। इस हार से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार और बढ़ गया है। लगातार छः मैच जीत कर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली आरसीबी इस मैच में सबकी फेवरेट थी। हर कोई चाह रहा था कि चैलेंजर्स अपने आईपीएल खिताब का सूखा खत्म करें लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

IPL2024: दो गेंदे और ये एक खिलाड़ी रहे आरसीबी के सबसे बड़े विलेन !

IPL2024:आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आरसीबी को हरा कर बाहर कर दिया है। इस हार से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) का अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार और बढ़ गया है। लगातार छः मैच जीत कर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली आरसीबी इस मैच में सबकी फेवरेट थी। हर कोई चाह रहा था कि चैलेंजर्स अपने आईपीएल खिताब का सूखा खत्म करें लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 172 रन बनाए । जिसके जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। और आरसीबी की इस हार के साथ ही टूट गया किंग कोहली का सपना और टूट गया लाखो फैंस का सपना साथ ही और बढ़ गया 17 सालों का इंतजार। अब हर कोई इस हार के कारणों पर बात कर रहा। टीम मैनेजमेंट भी कारणों की समीक्षा कर रहा है। मैच के दौरान दो गेंदे ऐसी रहीं जिन्होंने आरसीबी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

इन दो गेंदों ने आरसीबी को दिया झटका

अहमदाबाद में खेले गए इस एलिमिनेटर मैच में राजस्थान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चैलेंजर्स ने साधी हुई शुरुआत की। लेकिन दोनो इन फॉर्म ओपनर यानी फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक पाए। पहले फाफ डु प्लेसिस और फिर विराट कोहली के आउट होने के बाद भी टीम लगातार रन बना रही थी। लेकिन फिर टीम इंडिया के स्पिन लीजेंड आर अश्विन ने कुछ ऐसा किया जिसकी टीस आरसीबी को हमेशा रहेगी। अश्विन ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर मैच पलट दिया। एक समय ऐसा लग रहा था चैलेंजर्स की टीम आसानी से 200 रन के आंकड़े को पार कर लेगी। लेकिन बीच में आ गए रवि अश्विन। उन्होंने पहले सेट हो चुके कैमरून ग्रीन को आउट किया। ग्रीन उनकी कैरम बॉल को नहीं भांप पा और रोवमैन पॉवेल को कैच दे बैठे।  ग्रीन के बाद बैटिंग करने आए मैक्सवेल से लोगों को उम्मीद थी कि शायद इस मैच में मैक्सवेल का जादू दिखे। अश्विन ने अगली गेंद पर आरसीबी को और भी बड़ा झटका दे दिया। टी20 के सबसे बड़े बल्लेबाजों में शामिल ग्लेन मैक्सवेल गोल्डन डक हो गए। आते ही मैक्सवेल ने कमाल की बॉलिंग कर रहे अश्विन को दबाव में डालने के लिहाज से पहली ही गेंद को लॉन्ग ऑन पर छक्का मारने की कोशिश की लेकिन गेंद पहुंची सीधे ध्रुव जुरेल के हाथों में। इस तरह आरसीबी का स्कोर दो गेंद पर ही 97 रन पर 2 विकेट से 97 पर 4 हो गया।

सबसे बड़े विलेन बने मैक्सवेल

इस आईपीएल सीजन की बात करें तो कई खिलाड़ी है जिन्होंने निराश किया है। इस सूची में ग्लेन मैक्सवेल का भी नाम है। चाहे बैटिंग हो या फील्डिंग मैक्सवेल को जब जब मौका मिला वो इसे भुनाने में नाकामयाब रहे। इस एलिमेटर में भी मैक्सवेल आरसीबी के लिए सबसे बड़े विलेन के रूप में उभरे। जहां पहले वो गोल्डन डक हो गए वहीं फील्डिंग के दौरान एक कैच टपका कर आरसीबी की जीत की राह को मुश्किल बना दिया। मैक्सवैल ने यश दयाल की गेंद पर टॉम कोहलर-कैडमोर का आसान सा कैच टपका दिया। जब मैक्सवेल ने कैडमोर का कैच छोड़ा तब वे 11 रन पर खेल रहे थे और राजस्थान का स्कोर 4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 35 रन था। ग्लेन मैक्सवेल के लिए सिर्फ यह मैच नहीं, बल्कि पूरा टूर्नामेंट ही निराशाजनक रहा। उन्होंने आईपीएल 2024 में 10 मैच खेले और इनमें 5।77 की औसत से सिर्फ 52 रन बना सके। उनका सर्वोच्च स्कोर 28 रन रहा। वहीं इस हार के बाद माना जा रहा है की दिनेश कार्तिक का आईपीएल का सफर भी अब खत्म हो गया है। सीजन के शुरू होने के पहले ही कार्तिक ने ऐलान कर दिया था कि ये उनका आखिरी आईपीएल टूर्नामेंट हो सकता है। हार के बाद जब डीके वापस ड्रेसिंग रूप की तरफ लौट रहे थे तो उन्होंने अपने ग्लव्स को हाथ में लेकर दर्शकों का अभिवादन किया।