Longest Cricket Record:581 ओवर टोटल 1981 रन क्रिकेट की दुनिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड 43 घंटे 16 मिनट का मैच
हमारे देश में करोड़ों क्रिकेट फैंस हैं। जिन्हे मैच के बारे में हर अपडेट जानने का शौख है, जो मैच और उससे जुड़ी हर तरह की खबर जानने के लिए बेताब होते हैं। क्रिकेट मैच चाहे जितना लंबा हो। फैंस को फर्क नहीं पड़ता। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे लंबा मैच कब तक चला था? क्या आपको Timeless Test का किस्सा पता है ? वो मैच जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था। नहीं पता तो चलिए आपको बताते हैं।
Longest Cricket Record: हमारे देश में करोड़ों क्रिकेट फैंस हैं। जिन्हे मैच के बारे में हर अपडेट जानने का शौख है, जो मैच और उससे जुड़ी हर तरह की खबर जानने के लिए बेताब होते हैं। क्रिकेट मैच चाहे जितना लंबा हो। फैंस को फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि उन्हे तो बस फील्ड पर जो चल रहा है, उसमें ही इंट्रेस्ट होता है। लेकिन अगर हम आपसे पूछे, आप अगर एक क्रिकेट फैन हैं तो लगभग कितनी देर तक मैच देख सकते है ? शायद ज्यादा से ज्यादा 5 घंटे। या फिर टेस्ट मैच हो और अगर पूरी तरह भी चला तो 5 दिन। वैसे अब ये भी 5 दिन का रह नहीं गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे लंबा मैच कब तक चला था? क्या आपको Timeless Test का किस्सा पता है ? वो मैच जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था। नहीं पता तो चलिए आपको बताते हैं।
अगर देश में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले IPL की बात करें तो करीब चार घंटे में इसका ए' टू 'ज़ेड' हो जाता है। मतलब गेम खत्म। टेस्ट मैच भी अपने तय समय पांच दिन तक नहीं ही हो पाता है। कोई भी ड्रॉ के लिए नहीं खेलना चाहता और जल्द से जल्द गेम जीतकर वापस लौट जाना चाहता है। लेकिन ये यकीन करना मुश्किल है कि कभी एक टेस्ट मैच लगभग दो हफ्ते तक चला था।.
581 ओवर और 1981 रन वाला मैच
साल 1939। ये वो दौर था जब क्रिकेट की दुनिया में नतीजा आने तक मैच चलता ही रहता था। तारीख थी 3 मार्च। इस दिन खेला गया था # Timeless Test मैच। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड आमने-सामने थीं। 3 मार्च को शुरू हुए इस मैच को 14 मार्च की शाम को रोका गया।. वो भी मजबूरी में। 12 दिनों में इस मैच की कहानी लिखी गई। वो भी अधूरी क्योंकि इसका कोई नतीजा ही नहीं निकला। 12 दिनों में खिलाड़ियों को 2 दिन का रेस्ट मिला। इस मैच में कुल 581 ओवर फेंके गए। टोटल 1981 रन बने जो क्रिकेय इतिहास का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। खेले गए 10 दिनों में 15 विकेट गिरे। कुल 6 शतक लगे।. और 10 अर्ध शतक।
इंग्लैंड की घर वापसी से रदद् हुआ मैच
इंग्लैंड ने मैच ख़त्म होने से पहले 654 रन बनाए थे। ये फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चौथी पारी का सबसे बड़ा स्कोर था। इंग्लैंड को आखिरी दिन जीतने के लिए महज 42 रन चाहिए थे।. मतलब तेरहवें दिन अगर इंग्लैंड ग्राउंड पर होता तो जीत जाता। पर अफसोस ऐसा नहीं हुआ। क्योंकि इंग्लैंड को घर जाना था। जी हां। इंग्लैंड का जहाज़ केप टाउन से रवाना होने वाला था, और इसी वजह से इंग्लैंड की टीम को उसी शाम ट्रेन पकड़ने के लिए निकलना पड़ा। बस काफी बातचीत और आपसी रजामंदी से मैच ड्रॉप कर दिया गया।
फाइनल स्कोर शीट
साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 203 ओवर खेलते हुए 10 विकेट खोकर 530 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 118 ओवर खेलकर 316 रन बनाए.. फिर अफ्रीका ने दूसरी पारी में 142.1 ओवर में 481रन और इंग्लैंड ने दूसरी पारी मे 218.2 ओवर खेलकर 5 विकेट गंवाएं 654 रन बनाए।
क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच
चलिए ये तो बात हो गई क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े मैच की।. लेकिन अब बात क्रिकेट की दुनिया के सबसे छोटे टेस्ट मैच की करते। खास बात ये है कि इस मैच से भी इंग्लैंड का नाम जुड़ा है। ये मैच खेला गया था साल 1998 में। जमैका के सबीना पार्क में ये मैच खेला जा रहा था। फील्ड पर वेस्टइंडीज और इंग्लैंड थे। लेकिन 10.1 ओवरों के बाद ही मैच को रद्द करना पड़ा। पहले दिन इसकी खतरनाक पिच की वजह से इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों को बार बार इलाज कराने वापस जाना पड़ रहा था। नतीजतन टेस्ट मैच को 61 लीगल गेंदों के बाद ही पहले ही दिन रद्द कर दिया गया।
ये सबसे छोटा टेस्ट लगभग 66 मिनट तक चला था।मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।गेंदबाजों की गेंदें पिच पर टप्पा खाने के बाद सीधे इंग्लैंड के खिलाड़ियों को घायल कर रहीं थीं क्योंकि पिच पर पहले से दरारें मौजूद थी। इंग्लिश टीम के फिजियो वायने मोर्टन छह बार मैदान पर खिलाड़ियों का इलाज करने आ चुके थे।आखिरकार 11वें ओवर की पहली गेंद फेंके जाने के बाद माइक एथर्टन अंपायर्स के पास गए और कहा कि मैच जारी रखना किसी जोखिम से कम नहीं होगा। इसके बाद काफी देर तक चर्चा करने के बाद खेल को रद्द कर दिया गया। मैच खत्म होने के समय इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 17 रन बनाए थे।