Lucknow School Van Accident:लखनऊ के पारा में स्कूल वैन का हुआ एक्सीडेंट, कई बच्चें घायल, ड्राइवर फरार

राजधानी लखनऊ के पारा इलाके में स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनीं दुकानों से टकरा गई।इस हादसे में कई बच्चों को चोट लगने की खबर सामने आई है।बताया जा रहा है कि यह स्कूल वैन सैंट मैरी स्कूल की थी।आसपास के  इलाके के लोगों को कहना है कि वैन तेज रफ्तार में थी।

Lucknow School Van Accident:लखनऊ के पारा में स्कूल वैन का हुआ एक्सीडेंट, कई बच्चें घायल, ड्राइवर फरार

Lucknow School Van Accident: राजधानी लखनऊ के पारा इलाके में स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनीं दुकानों से टकरा गई।इस हादसे में कई बच्चों को चोट लगने की खबर सामने आई है।बताया जा रहा है कि यह स्कूल वैन सैंट मैरी स्कूल की थी।आसपास के  इलाके के लोगों को कहना है कि वैन तेज रफ्तार में थी।

बच्चों को उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल

वहीं घटना की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने वैन को कब्जे में लेकर बच्चों के उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना पारा इलाके के मुजफ्फर खेड़ा गांव के पास की है जहां सैंट मैरी स्कूल की वैन (UP-32 HN. 9012) खंबे से टकरा गई। बता दें कि स्कूल वैन में 4- 5 स्कूल बच्चे बैठे थे। घटना की सूचना मिलते ही  परिजन मौके से पहुंच गए। कुछ बच्चों के चेहरे पर चोटें आई हैं। वहां मौजूद आसपास के लोगों ने बताया कि वैन का ड्राइवर काफी तेज चला रहा था। जो हादसे की वजह बनी।

हादसे के बाद भागा ड्राइवर

वहीं इस घटना के बाद ड्राइवर घटनास्थल से भाग गया। हालांकि वैन को कब्जे में ले लिया गया है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। वहीं इस घटना पर पारा SHO बृजेश कुमार वर्मा का कहना है कि सुबह 8 बजे करीब स्कूल की वैन एक बच्ची को बचाने के चक्कर में टकरा गई। वैन में 4- 5 बच्चे थे। एक बच्ची की आंख के नीचे चोट आई है। बाकी बच्चे सुरक्षित हैं।