PM Modi America Tour:32 दिन में दूसरी बार जेलेंस्की से मिले पीएम मोदी, कहा- जंग रोकने पर दूसरे नेताओं से बात करता रहता हूं
पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे के तीसरे दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर से मुलाकात की। दोनों नेताओं की 32 दिन के भीतर ये दूसरी मुलाकात रही। इससे पहले पीएम मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन दौरे पर जेलेंस्की से मिले थे।
PM Modi America Tour: पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे के तीसरे दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर से मुलाकात की। दोनों नेताओं की 32 दिन के भीतर ये दूसरी मुलाकात रही। इससे पहले पीएम मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन दौरे पर जेलेंस्की से मिले थे।
PM @narendramodi held talks with President @ZelenskyyUa of Ukraine in New York. The leaders took stock of the bilateral ties between both countries. The PM reaffirmed India's commitment to promoting a peaceful resolution to the conflict, emphasizing the importance of dialogue and… pic.twitter.com/OvQKTMZQJZ — PMO India (@PMOIndia) September 23, 2024
X पर पोस्ट की फोटो
मोदी ने न्यूयॉर्क में जेलेंस्की से मुलाकात की फोटोज X पर शेयर की। पोस्ट में उन्होंने लिखा- हम द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए यूक्रेन दौरे पर हुए फैसलों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
जानकारी के मुताबिक विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि मोदी ने जेलेंस्की से कहा है कि वे कई देशों के नेताओं से रूस-यूक्रेन जंग को लेकर बात करते रहते हैं। आगे कहा कि सबका मानना है कि जल्द सीजफायर का रास्ता खोजना चाहिए।
जेलेंस्की ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद
वहीं जेलेंस्की ने जंग रोकने के लिए मोदी की प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही जेलेंस्की ने मोदी के यूक्रेन यात्रा की भी सराहना की। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात को संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेंबली (UNGA) के समिट ऑफ द फ्यूचर को भी संबोधित किया। PM मोदी ने दुनिया के सुरक्षित भविष्य को लेकर लगभग 4 मिनट के भाषण में भारत का पक्ष रखा।
भाषण में पीएम ने कही ये बात ट
पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत नमस्ते कहकर की, इसके बाद उन्होंने कहा, "विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत और उसके 140 करोड़ लोगों की तरफ से आपको नमस्कार। जून में मानव इतिहास के सबसे बड़े चुनाव में लोगों ने मुझे तीसरी बार सेवा का मौका दिया। मैं उनकी बात रखने यहां आया हूं।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन का नाम लिए बिना मैरिटाइम रूट्स पर बढ़ते खतरों का भी जिक्र किया। दरअसल, चीन ने हाल ही के सालों में हिंद महासागर और प्रशांत महासागर इलाके में अपने मौजूदगी को बढ़ाया है। भारत इस तरह के विस्तारवाद की निंदा करता है।