Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह बने पिता, नेपाल के खिलाफ नहीं खेलेंगे मैच

Jasprit Bumrah: भारतीय गेंदबाज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर अपने पिता बनने की जानकारी दी है। बुमराह ने फोटो के साथ बेटे का नाम भी बताया है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे का नाम अंगद रखा गया है।

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह बने पिता, नेपाल के खिलाफ नहीं खेलेंगे मैच

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज़ गेंदबाज़ (fast bowler) जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के परिवार में एक नए मेहमान की इंट्री हो गई है। जसप्रीत बुमराह पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने एक बेटे को जन्म दिया है। संजना और बुमराह पहली बार माता-पिता बने हैं। भारतीय गेंदबाज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर अपने पिता बनने की जानकारी दी है। बुमराह ने फोटो के साथ बेटे का नाम भी बताया है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे का नाम अंगद रखा गया है।

जसप्रीत बुमराह श्रीलंका (Sri Lanka) से वापस आ गए है, फिलहाल वो मुंबई (Hospital in Mumbai) में हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद श्रीलंका से भारत (India) लौट आए थे। बुमराह 4 सिंतबर को नेपाल के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे। वह अब वह एशिया कप में सुपर चार के मुकाबलों में खेलने के लिए वापस श्रीलंका जाएंगे। नेपाल के खिलाफ मैच में उनकी जगह मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की पूरी संभावना है।

जसप्रीत बुमराह ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है, उसमें उनके हाथ में उनकी पत्नी संजना और बेटे का हाथ दिखाई दे रहा है। फोटो के साथ बुमराह ने लिखा, हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है और हमारा दिल जितना हमने कभी सोचा था उससे कहीं अधिक भरा हुआ है! आज सुबह हमने अपने छोटे बेटे, अंगद, जसप्रित बुमराह का दुनिया में स्वागत किया। हम बहुत खुश हैं, हमारी जिंदगी का यह नया लेशन अपने साथ जो कुछ भी लेकर आया है, उसके लिए हम इंतजार नहीं कर सकते। इसके साथ ही उन्होंने दिल का इमोजी शेयर किया और लिखा कि यह मैसेज जसप्रीत और संजना की तरफ से है।

View this post on Instagram

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)


जसप्रीत बुमराह ने मार्च 2021 में टीवी एंकर और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन से शादी की थी। शादी में केवल करीबी रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था। और इन रिश्तेदारों को शादी समारोह में मोबाइल फोन ले जाने की इजाज़त नहीं थी। संजना और बुमराह शादी के दो साल बाद माता-पिता बने हैं। शादी से पहले इन दोनों ने कभी भी अपने अफेयर को जाहिर नहीं होने दिया था। शादी के बाद ही सबको जानकारी मिली थी। शादी के बाद ही बुमराह ने फोटो शेयर की थी, जिससे लोगों को इनके बारे में पता चला था। 
वहीं बीसीसीआई ने अभी तक इस मामले पर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन श्रीलंका से ऐसी खबरें सामने आई हैं, जिनमें दावा किया गया है कि निजी कारणों से रविवार को बुमराह भारत लौट आए हैं।