Ram Mandir: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का समय हुआ तय, 22 जनवरी को 12:20 पर होंगे विराजमान
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा प्रोग्राम का शेड्यूल जारी हो गया है।
Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का समय तय हो गया है इसी के साथ मंदिर को देश-दुनिया के भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। बता दें कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा प्रोग्राम का शेड्यूल जारी हो गया है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और प्रशासन अधिकारियों ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों भी शुरू कर दी हैं।
अभिजीत मुहुर्त में होंगे विराजित
22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त मृगषिरा नक्षत्र में दोपहर 12:20 बजे राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।
ये भी पढ़ें- 5 करोड़ घरों तक पहुंचाया जाएगा राम मंदिर का अक्षत, BJP और विश्व हिंदू परिषद संभालेंगे कमान
ये भी पढ़ें- 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में मूर्ति की होगी प्राण प्रतिष्ठा, PM मोदी रहेंगे मौजूद
चार चरणों में होगा आयोजन
वहीं इस समारोह को अंतरराष्ट्रीय रूप देने के लिए रविवार, 19 नवंबर को संघ परिवार ने एक बैठक आयोजित की थी। जिसमें समारोह अभियान को चार चरणों में बांटकर तैयारियां करने का निर्णय लिया गया है। पहला चरण 19 नवंबर से ही शुरू कर दिया गया है, जो आने वाली 20 दिसंबर तक चलेगा। समारोह का दूसरा चरण 1 जनवरी से शुरू होगा जिसमें घर-घर संपर्क योजना के तहत दस करोड़ परिवारों में रामलला के विग्रह का चित्र, पूजित अक्षत और एक पत्रक दिया जाएगा। इसके माध्यम से लोगों से समारोह के दिन दीपोत्सव मनाने की अपील की जाएगी। वहीं 22 जनवरी के दिन को तीसरे चरण में रखा गया है जिसमें पूरे देश में उत्सव जैसा माहौल बनाया जाएगा। जबकि प्राण प्रतिष्ठा के बाद चौथे चरण में देशभर के भक्तों को रामलला के दर्शन कराए जाएंगे जो गणतंत्र दिवस से शुरू होकर 22 फरवरी तक चलेगा।
14 कोसी परिक्रमा
वहीं आज से रामनगरी अयोध्या की 14 कोसी परिक्रमा का आगाज होगा जो रात 2 बजकर 09 मिनट से शुरू होगी। इस परिक्रमा में लगभग 42 किमी का रास्ता तय किया जाएगा जिसको लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। 42 किमी की यह परिक्रमा 21 नवंबर की रात 11:38 बजे समाप्त होगी।