Ram Lalla Preparations Today Update: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, 4 दिनों तक लखनऊ के होटलों में एडवांस बुकिंग पर रोक

प्रमुख सचिव गृह ने कहा कि 22 जनवरी से पहले अयोध्या दर्शन के लिए पर्यटकों का आना शुरू हो जाएगा इसलिए देखना होगा कि हमारे मेहमानों को कोई दिक्कत न हो।

Ram Lalla Preparations Today Update: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, 4 दिनों तक लखनऊ के होटलों में एडवांस बुकिंग पर रोक

Ram Lalla Preparations Today Update: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां (Ram Mandir Pran Pratishtha) जोरों पर है। इस भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लोग यहां पहुंचेंगे। इसी के चलते लखनऊ में अफसरों ने महमानों के आने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है, जिसके तहत राजधानी लखनऊ के सारे होटलों (Hotels in Lucknow) में 20 से 23 जनवरी तक बुकिंग पर रोक लगा दी गई है।

होटल बुकिंग पर रोक

प्रमुख सचिव गृह (IAS Sanjay Prasad) ने कहा कि 22 जनवरी से पहले अयोध्या दर्शन के लिए पर्यटकों का आना शुरू हो जाएगा इसलिए देखना होगा कि हमारे मेहमानों को कोई दिक्कत न हो। इसी के चलते अयोध्या से 135Km दूर राजधानी लखनऊ के सारे होटलों में 20 से 23 जनवरी तक बुकिंग पर रोक लगा दी गई है।

एडवांस बुकिंग न की जाए

बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि आयोजन को देखते हुए 20, 21, 22 और 23 जनवरी 2024 को कोई भी होटल एडवांस बुकिंग न करे। क्योंकि प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम बहुत भव्य है, इसी के चलते लखनऊ में सामान्य लोगों के साथ ही वीआईपी मूवमेंट भी बहुत ज्यादा होगा। इसलिए कहीं भी एडवांस बुकिंग न की जाए जिसकी वजह से ओवरचार्जिंग हो। साथ ही अगर कोई एडवांस बुकिंग 22 जनवरी के आस-पास की हो तो उसे निरस्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं। 

ये रहे बैठक में मौजूद

इस बैठक में प्रमुख सचिव गृह (Principal Secretary Home) संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव पर्यटन, संस्कृति एवं धर्माथ कार्य मुकेश मेश्राम, स्पेशल डीजी/एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर और जिलाधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार मौजूद रहे। साथ में, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र जयसवाल, कोषाध्यक्ष नवीन चरन, श्याम कृश्नानी, प्रशांत भाटिया सहित सभी प्रमुख होटलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

होटल स्टॉफ का करा लें सत्यापन

पुलिस आयुक्त ने कहा कि होटल में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का सत्यापन दोबारा करवा लें। साथ ही, होटल से अनुबंधित टैक्सी चालकों का भी पुलिस सत्यापन जरूरी है। इस कार्य में पुलिस पूरी तरह से सहयोग करेगी।