'Devra Part First Day Collection: 'देवरा: पार्ट 1' ने बॉक्सऑफिस के तोड़े रिकॉर्ड, 140 करोड़ रुपये की वर्लडवाइड कलेक्शन

तेलुगू सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की एक्शन-ड्रामा 'देवरा: पार्ट 1' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। ये एक्‍टर के करियर की सबसे बड़ी सोलो रिलीज बन गई है। 38.84 करोड़ रुपये की जबरदस्‍त एडवांस बुकिंग के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई

'Devra Part First Day Collection: 'देवरा: पार्ट 1' ने बॉक्सऑफिस के तोड़े रिकॉर्ड, 140 करोड़ रुपये की वर्लडवाइड कलेक्शन

Devra Part First Day Collection: तेलुगू सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की एक्शन-ड्रामा 'देवरा: पार्ट 1' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। ये एक्‍टर के करियर की सबसे बड़ी सोलो रिलीज बन गई है। 38.84 करोड़ रुपये की जबरदस्‍त एडवांस बुकिंग के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्‍म ने पहले दिन वर्ल्‍डवाइड 140 करोड़ रुपये से अध‍िक की बंपर कमाई की है। निर्देशक कोरातला शिव के डायरेक्‍शन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म देवरा-पार्ट1 में जूनियर एनटीआर डबल रोल में हैं। जबकि उनके साथ जान्‍हवी कपूर, सैफ अली खान और प्रकाश राज जैसे सितारे भी हैं। 

देवरा की ओपनिंग डे का कलेक्शन 

27 सितंबर से देवरा को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया गया है। एक्शन से भरपूर इस मूवी की कहानी सस्पेंस से भरी हुई मानी जा रही है। देवरा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बीते दिनों से अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे थे, सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार देवरा पार्ट 1 ने पहले दिन 77 करोड़ की बंपर कमाई कर ली है।

हिंदी में ही 'देवरा' ने करली 7 करोड़ रुपये की कमाई  

तेलुगू के अलावा बाकी भाषाओं में 'देवरा' की वाचिंग एवरेज रही है। रिकॉर्ड तोड़ कमाई के लिए हिंदी बेल्ट में अभी इस फिल्म को और बेहतर कमाई करनी होगी। फिल्‍म ने पहले दिन हिंदी वर्जन से महज 7 करोड़ रुपये कमाए हैं। जबकि तमिल से 80 लाख रुपये, मलयालम से 30 लाख और कन्‍नड़ में भी 30 लाख रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, बताया जा रहा है कि वीकेंड में वर्ड ऑफ माउथ से हिंदी वर्जन में भी फिल्‍म का बिजनस बढ़ेगा। 

RRR और Kalki 2898 AD को नहीं दे पाई टक्कर 

RRR की सुपरसक्‍सेस के दो साल बाद जूनियर एनटीआर 'देवरा' लेकर पर्दे पर एक बार फीर लौटे हैं। यकीनन 'देवरा' पहले दिन सबसे अध‍िक कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍मों की लिस्‍ट में शामिल हो चुकी है। लेकिन इसी साल रिलीज प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्‍चन की 'कल्‍क‍ि 2898 AD' को टक्कर नहीं दे पाई। Kalki 2898 AD ने ओपनिंग डे पर देश में 95.30 करोड़ का नेट कलेक्‍शन और वर्ल्‍डवाइड 177.70 करोड़ की ग्रॉस कमाई की थी। और वहीं, RRR ने पहले दिन वर्ल्‍डवाइड 223 करोड़ रुपये और देश में 133 करोड़ रुपये का बिजनस किया था।