Pratapgarh Road Accident : बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

मौके पर पहुंची पुलिस ने आधे घंटे की मेहनत के बाद ट्रक के नीचे फंसे होम गार्ड को क्रेन की मदद से रेसक्यू किया और उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज भर्ती किया हालांकि स्थिति गंभीर होने के चलते उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

Pratapgarh Road Accident : बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

Pratapgarh Road Accident : प्रतापगढ़ में रविवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। साथ ही सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति और पीआरवी पर तैनात होम गार्ड के जवान को भी कुचल दिया। ट्रक की रफ्तार इतनी थी की सड़क किनारे खड़ा व्यक्ति बुरी तरह से कुचल गया, जबकि होम गार्ड का जवान ट्रक में ही फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस (Pratapgarh Police) ने आधे घंटे की मेहनत के बाद ट्रक के नीचे फंसे होम गार्ड को क्रेन की मदद से रेसक्यू किया और उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज भर्ती किया हालांकि स्थिति गंभीर होने के चलते उसे प्रयागराज (Medical College Prayagraj) रेफर कर दिया गया।

क्या है पूरा मामला

दरअसल रविवार देर रात भोला गुप्ता और विकास नामक दो व्यक्ति सड़क किनारे खडे़ थे। इसी दौरान प्रयागराज की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक आया और उसने पास खड़े ट्रैक्टर में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े भोला गुप्ता और होमगार्ड (Home Guard Commandant Pratapgarh) विकास को कुचल दिया। विकास इस दौरान ट्रक में ही फंस गया। जिसके बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद कोतवाली और कोहड़ौर पुलिस (Kohandaur Police Station) मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल भोला को मेडिकल कॉलेज (Medical College Pratapgarh) भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

होमगार्ड प्रयागराज रेफर

ट्रक के नीचे फंसे होम गार्ड विकास को निकालने के लिए पुलिस को क्रेन की मदद लेनी पड़ी। भगवा चुंगी से क्रेन मंगाने के बाद ट्रक के नीचे फंसे होम गार्ड को बाहर निकाला गया। और मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया है। 

हिरासत में ट्रक चालक 

दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक (SP Pratapgarh) सतपाल अंतिल ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थाल से फरार ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है। उसकी पहचान महेश के रुप में हुई है। साथ ही पुलिस उससे पूछताछ भी कर रही है।