Haryana Assembly Elections: हरियाणा में आज घोषणा पत्र जारी करेगी बीजेपी, जेपी नड्डा-सीएम नायब सैनी रहेंगे मौजूद
हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने है। उससे पहले भारतीय जनता पार्टी की तैयारियां पूरी हो चुकी है। बीजेपी आज यानी 19 सितंबर को रोहतक में अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा रोहतक पहुंच कर घोषणा पत्र जारी करेंगे।
Haryana Assembly Elections: हरियाणा (Haryana) में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने है। उससे पहले भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की तैयारियां पूरी हो चुकी है। बीजेपी आज यानी 19 सितंबर को रोहतक (Rohtak) में अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (Union Minister JP Nadda) रोहतक पहुंच कर घोषणा पत्र जारी करेंगे। इस मौके पर उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini), बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली (BJP state president Mohan Lal Badoli), प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया (State in-charge Dr. Satish Poonia) और मेनिफेस्टो कमेटी (Manifesto Committee) के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ (Omprakash Dhankhar) सहित तमाम नेता भी मौजूद रहेंगे।
युवा-किसान और गरीब वर्ग के लिए विशेष घोषणाएं
जानकारी के मुताबिक, इस बार बीजेपी अपने घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों और गरीब वर्ग के लिए विशेष घोषणाएं कर सकती है। मेनिफेस्टो को लेकर बीजेपी ने कमेटी बनाई थी, जिसने लोगों से भी सुझाव मांगे हैं। वहीं केंद्रीय नेतृत्व ने घोषणा पत्र को तैयार करने में खास फोकस किया है।
व्यापारी, मजदूरों और पिछड़ों को साधने की तैयारी
हरियाणा में पिछले 10 साल से बीजेपी की सरकार हैं, इसलिए वह राज्य में खुद के कराए गए विकास कार्यों और मेरिट पर नौकरियों के दम पर वोट मांग रही है। इनके अलावा बीजेपी युवा, महिलाओं, किसानों के साथ-साथ व्यापारियों, मजदूरों और पिछड़ों को टारगेट करने की तैयारी में हैं। जानकारी के मुताबिक, 1.80 लाख से कम आय वाले लोगों के लिए बीजेपी अपने घोषणा पत्र में कई बड़े वादे कर सकती हैं।