Kolkata Rape-Murder Case: जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल रहेगी जारी, बैठक में नहीं निकला कोई हल
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज में 9 अगस्त को हुए ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने के लिए सरकार के सामने कई मांगे रखी है।
Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज (RG Kar Medical College, Kolkata) में 9 अगस्त को हुए ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने के लिए सरकार के सामने कई मांगे रखी है। बुधवार को जूनियर डॉक्टरों और बंगाल सरकार (Bengal government) के बीच दूसरे दौर की बातचीत हुई। पिछले एक महीने से हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर बंगाल के चीफ सेक्रेटरी मनोज पंत (Chief Secretary of Bengal Manoj Pant) के साथ मीटिंग की। वहीं ढाई घंटे तक चली दूसरे दौर की बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला।
जारी रहेगी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल
जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि कि वे सरकार से हुई बातचीत से असंतुष्ट हैं और वे अपनी हड़ताल जारी रखेंगे। डॉक्टरों का आरोप है कि बैठक में डॉक्टरों ने राज्य सरकार से बैठक की लिखित कार्यवाही मांगी थी, जिसे देने से सरकार ने इनकार कर दिया।
सीबीआई ने अंजन अधिकारी से की पूछताछ
इस बीच सीबीआई (CBI) ने गुरुवार (19 सितंबर) को कलकत्ता मेडिकल कॉलेज (Calcutta Medical College) के सुपरिटेंडेंट अंजन अधिकारी से पूछताछ की। सीबीआई ने उन्हें टीएमसी विधायक और पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल (West Bengal Medical Council) के अध्यक्ष सुदीप्त रॉय के बारे में जानकारी देने के लिए बुलाया था।
ममता ने डॉक्टरों की 5 में से 3 मांगें मानीं
इससे पहले सोमवार (16 सितंबर) को जूनियर डॉक्टर और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच बैठक हुई थी। इसमें ममता ने डॉक्टरों की 5 में से 3 मांगों को मान लिया था। उन्होंने अगले ही दिन मंगलवार को पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को पद से हटा दिया था। उनकी जगह मनोज वर्मा को कमिश्नर के पद पर तैनात किया गया है।
जूनियर डॉक्टरों ने ईमेल जरिए की मीटिंग की मांग
हालांकि, जूनियर डॉक्टर राज्य के हेल्थ सेक्रेटरी एनएस निगम को पद से हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं। साथ ही अस्पतालों में थ्रेट कल्चर को खत्म करने की मांग कर रहे हैं। इन मांगों पर चर्चा करने के लिए जूनियर डॉक्टरों ने मनोज पंत (Manoj Pant) को ईमेल जरिए एक और मीटिंग की मांग की थी। जिसके बाद मनोज पंत ने 30 डॉक्टरों के ग्रुप को मिलने के लिए बुलाया था। ये बैठक शाम 7:30 बजे शुरू हुई थी जो 10 बजे तक चली। इस दौरान डॉक्टर अपने साथ स्टेनोग्राफर को ले गए थे, ताकि बैठक के दौरान हुई बातचीत रिकॉर्ड की जा सके।
हम प्रदर्शन जारी रखने के लिए मजबूर हैं- डॉक्टर
बैठक में जूनियर डॉक्टरों ने मनोज पंत को बताया कि हमें प्रदर्शन जारी रखने के लिए मजबूर किया जा रहा है। एक डॉक्टर ने बताया कि जब हमने बैठक की मांग की, तो हमसे कहा गया कि हमें अपनी सभी जरूरतें ईमेल के जरिए बतानी होंगी। सरकार पहले हमारी सभी मांगों की जांच करेगी और फिर हमसे संपर्क करेगी। डाक्टर ने बताया कि, जब हम बैठक में गए थे, तो हमें बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन अब हम बहुत निराश हैं। हम भी यही चाहते हैं कि यह प्रदर्शन जल्द खत्म हो। लेकिन प्रदर्शन जारी रखने के लिए हमें मजबूर किया जा रहा है। डाक्टरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।