PM Modi Visit to Jhabua : पीएम मोदी 11 फरवरी को झाबुआ से करेंगे चुनावी शंखनाद

आगामी लोकसभा चुनाव की भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को जनजाति बाहुल्य झाबुआ जिले में आने वाले है।, वे यहां जनजातीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

PM Modi Visit to Jhabua : पीएम मोदी 11 फरवरी को झाबुआ से करेंगे चुनावी शंखनाद

PM Modi Visit to Jhabua : आगामी लोकसभा चुनाव की भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को जनजाति बाहुल्य झाबुआ जिले में आने वाले है।, वे यहां जनजातीय सम्मेलन (Tribal Conference In Jhabua) को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री ‘जनजातीय सम्मेलन’ को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री के इस प्रवास को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024 ) के प्रचार का शंखनाद माना जा रहा है। भाजपा की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को झाबुआ आएंगे और के ‘जनजातीय सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे।

पीएम के कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों पर

प्रधानमंत्री के आगमन और जनजातीय सम्मेलन की तैयारियों में भाजपा जुट गई है। प्रधानमंत्री के प्रवास के मद्देनजर जारी तैयारियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय एवं पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद झाबुआ पहुंचे और वहां आगमन की तैयारियों को लेकर स्थल निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

लोकसभा चुनाव में बीजेपी जनजातीय वोट को साधने की तैयारी में

भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव के मददेनजर जनजातीय वर्ग के बीच अपनी पैठ को और मजबूत करने में लगी है। उसी क्रम में प्रधानमंत्री का जनजातीय बाहुल्य जिले का प्रवास हो रहा है।