CM Wish UP Board Students: सीएम योगी ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों को दी बधाई

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। साथ ही उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए परिश्रम, लगन और धैर्य बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

CM Wish UP Board Students: सीएम योगी ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों को दी बधाई

CM Wish UP Board Students: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बधाई दी है। साथ ही उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए परिश्रम, लगन और धैर्य बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

सीएम योगी ने एक्स पर उत्तरीण छात्रों को दी बधाई

सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और गुरुजनों को हार्दिक बधाई। आप सभी 'नए उत्तर प्रदेश' का स्वर्णिम भविष्य हैं। ऐसे ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों, यही कामना है। मां शारदे की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे।"

हईस्कूल में इन बच्चों ने किया टॉप

उल्लेखनीय है कि शनिवार को यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा की, जिसमें दसवीं में 89.55 प्रतिशत तो इंटर में 82.60 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार हाईस्कूल और इंटर दोनों में ही सीतापुर के छात्रों ने टॉप किया है। यूपी बोर्ड दसवीं में सीतापुर की प्राची निगम (Prachi Nigam) Prachi Nigamने टॉप किया है। प्राची सीतापुर की रहने वाली हैं और उन्होंने 591 अंक हासिल किए हैं। वहीं फेतहपुर की दीपिका सोनकर ने दूसरा स्थान हासिल किया है और उन्होंने 590 नंबर हासिल किये है। साथ ही तीसरे स्थान पर सीतापुर की नव्या सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया हैं और सीतापुर की स्वाती सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।