Bihar News: बिहार में अगले साल से हिंदू त्योहारों में छुट्टी खत्म, मुस्लिम त्योहारों की छुट्टी बढ़ी
बिहार सरकार ने गर्मी, ईद-बकरीद और मुहर्रम की छुट्टियों में इजाफा किया है। वहीं दिवाली और छठ की छुटि्टयां को कम कर दिया गया है।
Bihar News: सोमवार को बिहार के सरकारी स्कूलों में आगामी साल 2024 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया। इस नए कैलेंडर के तहत बिहार में अगले साल से सरकारी स्कूलों में रक्षाबंधन, मकर सक्रांति, तीज, जिउतिया और गांधी जयंती की छुट्टियां नहीं मिलेंगी। जबकि सरकार ने गर्मी, ईद-बकरीद और मुहर्रम की छुट्टियों में इजाफा किया है। वहीं दिवाली और छठ की छुटि्टयां को कम कर दिया गया है। इसे लेकर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और लालू यादव (Lalu Yadav) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
क्या हुए बदलाव
शिक्षा विभाग के मुताबिक, गर्मी की छुट्टीयों को 20 दिन से बढ़ाकर 30 दिनों का कर दिया गया है। जबकि दिवाली में सिर्फ 1 दिन वहीं छठ महापर्व में 3 दिनों की ही छुट्टी रहेगी। इसके साथ ही सरकार ने तीज पर होने वाली 2 और जिउतिया के दिन होने वाली 1 दिन की छुट्टी भी खत्म कर दी गई है।
अलग-अलग कैलेंडर किए जारी
दरअसल, बिहार सरकार ने इस बार उर्दू और सामान्य स्कूलों के लिए छुट्टी को लेकर अलग-अलग कैलेंडर जारी किया है। इस कैलेंडर के तहत सामान्य सरकारी स्कूलों में साप्ताहिक छुट्टी रविवार को होगी जबकि राज्य के सभी उर्दू प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों या मदरसों में साप्ताहिक छुट्टी शुक्रवार को होगी और रविवार के दिन ये स्कूल आम दिनों की तरह ही खुले रहेंगे।
मोहम्मद नीतीश, मोहम्मद लालू
सरकार के इस कदम के बाद अब इस पर सियासत होने लगी है। सरकार को इसपर घेरते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर इस्लामोफोबिया (Islamophobhia) फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से लालू यादव और नीतीश सरकार हिंदुओं पर हमला कर रही है, भविष्य में उन्हें मोहम्मद नीतीश और मोहम्मद लालू के नाम से जाना जाएगा।
इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ बिहार।
नीतीश और लालू सरकार ने स्कूलों में मुस्लिम पर्व की छुट्टी बढ़ाई, हिंदु त्योहारों में छुट्टी की ख़त्म। pic.twitter.com/ngjc4qVbuS — Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 27, 2023
गिरिराज सिंह ने किया पोस्ट
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आगामी साल के लिए जारी हुए कैलेंडर की फोटो को सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया जिसके साथ उन्होनें लिखा ये है इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बिहार। जिसमें नीतीश और लालू सरकार ने स्कूलों में मुस्लिम त्योहारों की छुट्टी बढ़ाई और हिंदु त्योहारों में छुट्टी खत्म कर दी।