Khawaja Asif News:पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने दिया विवादित बयान, शाह ने किया पलवार , क्या वापस आयेगा आर्टिकल 370?
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के जम्मू-कश्मीर में दिए बयान पर विवाद हो गया है।
Khawaja Asif News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir assembly elections) में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के जम्मू-कश्मीर में दिए बयान पर विवाद हो गया है। दरअसल आसिफ ने कहा था कि वे भी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन की तरह जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को फिर से लागू करना चाहते हैं। वहीं इस बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है।
पाकिस्तान और कांग्रेस के इरादे एक ही हैं-अमित शाह
आसिफ द्वारा दिए गए विवादित बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा कि- कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे और एजेंडा एक ही हैं। पिछले कुछ सालों से राहुल गांधी हर एक भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े दिखे हैं। वहीं इस पर राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ का कहना है की- पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि राहुल गांधी और फारूक अब्दुल्ला पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। वे पाकिस्तान के इशारों पर नाच रहे हैं। आगे उन्होंने ये भी कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की कठपुतली के रूप में काम कर रहे हैं।
'हम आर्टिकल 370 और 35ए की बहाली पर एकमत हैं '-ख्वाजा आसिफ
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज के पत्रकार हामिद मीर द्वारा सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा था कि -'हम आर्टिकल 370 और 35ए की बहाली पर एकमत हैं।' साथ ही आसिफ ने दावा भी किया है कि अगर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन जम्मू-कश्मीर में सत्ता में आता है तो आर्टिकल 370 वापस आ सकता है। उनका कहना है कि ये संभव है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का जम्मू-कश्मीर में बहुत दबदबा है। घाटी की आबादी इस मुद्दे पर संवेदनशील है और संभावना है कि कॉन्फ्रेंस (नेशनल कॉन्फ्रेंस) सत्ता में आएगी।
अमित मालवीय ने किया X पर पोस्ट
भाजपा नेता अमित मालवीय ने X पर एक पोस्ट में लिखा कि- पाकिस्तान जोकि एक आतंकवादी देश है। वह कश्मीर पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की मंशा का समर्थन करता है। ऐसा कैसे है कि, पन्नू से लेकर पाकिस्तान तक, राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस, हमेशा भारत के हितों के खिलाफ लोगों के पक्ष में दिखाई देती है?