Haldwani violence: हल्द्वानी हिंसा को लेकर उत्तराखंड DGP का दावा, कहा- सांप्रदायिक नहीं थी घटना

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार (Director General of Police Abhinav Kumar) ने हल्द्वानी हिंसा को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को हल्द्वानी में जो हिंसा हुई थी, वह सांप्रदायिक नहीं थी।

Haldwani violence: हल्द्वानी हिंसा को लेकर उत्तराखंड DGP का दावा, कहा- सांप्रदायिक नहीं थी घटना

Haldwani violence: उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार (Director General of Police Abhinav Kumar) ने हल्द्वानी हिंसा को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को हल्द्वानी में जो हिंसा हुई थी, वह सांप्रदायिक नहीं थी। मामले को लेकर स्थानीय लोगों को इस घटना को सांप्रदायिक (communal) रंग नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा है कि हम इस घटना को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। इस मामले में तीन केस दर्ज किये गए हैं।

बेगुनाह लोगों के खिलाफ नहीं होगी कार्रवाई- डीजीपी

डीजीपी ने ये भी कहा कि बेगुनाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी। मामले को लेकर कार्रवाई कानून के दायरे में ही की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर सभी जरूरी सबूत इकट्ठा किये जा रहे हैं। जांच में जिन आरोपियों का नाम सामने आएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने लोगों से मामले की जांच करने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम शहर के हालात सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं। यहां कर्फ्यू में भी छूट दी जा रही है। इंटरनेट सेवाएं भी शुरू कर दी गई है। डीजीपी ने कहा कि हम कानून का पालन करने वाले स्थानीय निवासियों से अपील करेंगे कि वे पुलिस की जांच में सहयोग करें।

8 फरवरी को हल्द्वानी में भड़की थी हिंसा

बता दें कि, 8 फरवरी को हल्द्वानी शहर (Haldwani city) के बनभूलपुर क्षेत्र में अतिक्रमण रोधी अभियान (anti encroachment campaign) चलाया गया था। इस दौरान एक अवैध मदरसे को गिरा दिया गया था। साथ ही नमाज पढने के लिए बनाई जा रही इमारत को भी तोड़ दिया गया था। जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। जिसके बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ ने पुलिस और निगम की टीम पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में हिंसा भड़क गई। लोगों ने पत्थरों, पेट्रोल बम और अवैध हथियारों से पुलिस पर हमला किया। इस दौरान हिंसा में 6 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 300 से ज्यादा सिपाही और नगर निगम के अधिकारियों समेत पत्रकार भी घायल हुए थे। साथ ही 100 से ज्यादा गाड़ियों को आग लगा दी गई थी। हिंसा के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को अरेस्ट किया था। 

हिंसा का मुख्य आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

वहीं पुलिस ने हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोगों में 2 पूर्व पार्षद और सपा नेता भी शामिल हैं। रविवार को हल्द्वानी हिंसा के प्रभावित क्षेत्र को छोड़कर, बाकी शहर में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं है। हालांकि बनभूलपुरा इलाके में अभी इंटरनेट सेवाएं नहीं शुरू की गई। यहां कर्फ्यू भी जारी है।