Jammu and Kashmir assembly elections: जम्मू-कश्मीर में पहली बार दहशतगर्दी के साए के बिना वोटिंग हुई- पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव 2024 हो रहे हैं। 18 सितंबर को पहले चरण में 24 सीटों पर वोटिंग हुई। पहले फेज में करीब 61.3 फीसदी मतदान हुआ जो पिछले सात चुनावों में सबसे ज्यादा है।
Jammu and Kashmir assembly elections: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव 2024 (assembly elections 2024) हो रहे हैं। 18 सितंबर को पहले चरण में 24 सीटों पर वोटिंग हुई। पहले फेज में करीब 61.3 फीसदी मतदान हुआ जो पिछले सात चुनावों में सबसे ज्यादा है। अब सभी सियासी दल दूसरे चरण के चुनाव के प्रचार में जुट गए हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar) में रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी (PM Modi) ने पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि, कश्मीर में पहली बार दहशतगर्दी के साए के बिना मतदान हुआ है।
मतदान का टूटा पिछला रिकॉर्ड
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि पहली बार दहशतगर्दी के साए के बिना ये वोटिंग हुई। हम सभी के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए अपने घरों से बाहर निकले। किश्तवाड़ में 80 फीसदी से ज्यादा वोटिंग, डोडा में 71 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग, रामबन में 70 प्रतिशत से ज्यादा और कुलगाम में 62 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है। पहले फेज के चुनाव में हुई वोटिंग ने पिछली बार की वोटिंग के रिकॉर्ड टूट गए हैं। जम्मू कश्कमीर ने ये नया इतिहास बनाया है, और इस नए इतिहास को जम्मू-कश्मीर के लोगों ने रचा है।
श्रीनगर रैली में उमड़ा जनसैलाब
पीएम मोदी ने श्रीनगर रैली में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में आप आए हैं। नौजवानों का ये उत्साह, बुजुर्गों की आंखों में शांति का संदेश और इतनी बड़ी मात्रा में माताएं-बहनें… ये नया कश्मीर है। पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा कि हम सबका मकसद जम्मू-कश्मीर का विकास है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की तेज तरक्की का जज्बा और बुलंद करने के पैगाम के साथ आज मैं आपके बीच आया हूं। मैं देख रहा हूं कि आज मेरे कश्मीर के भाई-बहन खुशामदीद पीएम कह रहे हैं। मैं आप सबका तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं।
पीएम मोदी ने जनता का आभार जताया
पीएम मोदी ने पहले चरण में बंपर वोटिंग के लिए जनता का आभार जताया। उन्होंने राहुल गांधी की 'मोहब्बत की दुकान' पर पलटवार करते हुए कहा कि इन लोगों ने नफरत की दुकानें खोल रखी हैं। स्कूल जलते रहे और नौजवान पढ़ाई से महरूम रहे और इनके हाथों में पत्थर थमाए गए।
तीन परिवारों ने कश्मीर को बर्बाद किया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference), पीडीपी (PDP) और कांग्रेस (Congress) को लेकर कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि तीन परिवारों ने कश्मीर को बर्बाद किया है और अब वे परेशान हैं। ये परिवार सोचते हैं कि उन्हें जम्मू-कश्मीर को लूटने का अधिकार है, लेकिन अब जम्मू-कश्मीर इन परिवारों की पकड़ में नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि इन तीन खानदानों ने अपनी सियासी दुकान चलाने के लिए दशकों तक घाटी में नफरत का सामान बेचा है। इनकी वजह से ही यहां के युवा तरक्की हासिल नहीं कर पाए है।
वोटिंग के सारे रिकॉर्ड टूटने चाहिए- पीएम मोदी
श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम (Sher-e-Kashmir Stadium) में पीएम मोदी ने कहा कि हमने संसद में कहा है कि जम्मू-कश्मीर को दोबारा राज्य का दर्जा दिलाएंगे और बीजेपी ही इसे पूरा करेगी। उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि 25 सितंबर को वोटिंग के सारे रिकॉर्ड टूटने चाहिए।