UP News: लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की तैयारियां शुरू, 31 अक्टूबर को बुलाई राज्य कार्यकारिणी की बैठक

अखिलेश यादव ने राज्य कार्यकारिणी की ये बैठक 31 अक्टूबर को बुलायी है। बैठक में चुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा। पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने 31 अक्टूबर को होने वाली इस बैठक की पुष्टि की है।

UP News: लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की तैयारियां शुरू, 31 अक्टूबर को बुलाई राज्य कार्यकारिणी की बैठक

UP News: लोकसभा चुनाव 2024 में अब कुछ ही महीने बचे हैं। लोकसभा के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनाव की रणनीति बनाने के लिए राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलायी है। अखिलेश यादव ने राज्य कार्यकारिणी की ये बैठक 31 अक्टूबर को बुलायी है। बैठक में चुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा। पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने 31 अक्टूबर को होने वाली इस बैठक की पुष्टि की है। 

लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्षी दलों के ‘इंडिया' (गठबंधन) की यूपी में अहम भूमिका होगी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इसे अच्छी तरह समझ गए हैं। इसी के चलते बीते दिनों उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में सपा सीटें मांग नहीं रही है बल्कि सीट दे रही है।

पिछड़े वर्ग को संदेश देने का प्रयास

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में गठबंधन बनने से पहले ही लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। सपा के लोक जागरण कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर इसी रणनीति का आता हैं। समाजवादी पार्टी अभी तक करीब एक दर्जन से ज्यादा लोकसभा क्षेत्रों को केंद्रित करके अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक, सपा के ये कार्यक्रम उन्हीं सीटों पर फोकस करके हो रहे हैं, जहां सपा अपने उम्मीदवार उतारने का प्लान बना रही है। वहीं 31 अक्टूबर को ‘लौह पुरुष' सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के मौके पर होने वाली समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी बैठक को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पिछड़े़ वर्ग को संदेश देने का प्रयास माना जा रहा है। 

बिजली दरों को लेकर सरकार पर हमला बोला

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी में बिजली दरों में कमी करने के प्रस्ताव को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, लोकसभा चुनाव सिर पर आये तो बीजेपी को अब जनता की याद आने लगी है। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बीजेपी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखकर एक बार फिर से अपने दो पुराने अस्त्र-शस्त्र झूठा प्रोपेगेंड़ा और लोकलुभावन घोषणाओं को आजमाने में जुट गयी है। बीजेपी सरकार ने कभी उज्ज्वला योजना में दो त्योहारों पर मुफ्त सिलेण्ड़र देने की बात की थी, पर नहीं दिये। वहीं अब जनता को बहकाने के लिए बिजली बिल में तीन माह की छूट देने का नया ऐलान किया है।

प्रदेश में नहीं बढ़ा बिजली का उत्पादन- अखिलेश

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि यूपी में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से अस्त–व्यस्त है। बीजेपी के राज में प्रदेश में एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं बढ़ा है। बीजेपी सरकार में गलत नीतियों की वजह से सिर्फ बिजली महंगी हुई है। जो मेड इन चाइना मीटर लगे है वे सही रीडिंग नहीं देते‚ इसलिए उपभोक्ता को हर तरफ सिर्फ भ्रष्टाचार का शिकार होना पड़़ता है। यही नहीं बिजली विभाग में अवैध वसूली का नया रैकेट भी चलने की खबरें आती हैं।