Sakshi Malik and Geeta Phogat: साक्षी मलिक, गीता फोगाट ने की रेसलिंग चैंपियंस सुपर लीग की घोषणा

पूर्व महिला पहलवान साक्षी मलिक और गीता फोगाट ने सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रेसलिंग चैंपियंस सुपर लीग की शुरुआत की घोषणा की है।

Sakshi Malik and Geeta Phogat: साक्षी मलिक, गीता फोगाट ने की रेसलिंग चैंपियंस सुपर लीग की घोषणा

Sakshi Malik and Geeta Phogat: पूर्व महिला पहलवान साक्षी मलिक (Former female wrestler Sakshi Malik) और गीता फोगाट (Geeta Phogat) ने सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रेसलिंग चैंपियंस सुपर लीग (Wrestling Champions Super League) की शुरुआत की घोषणा की है। 

साक्षी मलिक और गीता फोगाट ने जताया आभार

रियो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी (Rio Olympic bronze medalist Sakshi) और 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता गीता (2010 Commonwealth Games gold medalist Geeta) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक संयुक्त बयान पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- हमारे गांवों और समुदायों ने हमें बड़ा किया, पूरा देश हमें चैंपियन बनाने के लिए एक साथ आया। तिरंगे के लिए लड़ने से बड़ा कोई सम्मान नहीं हो सकता है। आपके प्यार और प्रेरणा ने इसे संभव बनाया। हम अपने सार्वजनिक और निजी दोनों भागीदारों के योगदान के लिए उनके आभारी हैं, और हम विशेष रूप से सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता और समर्थन के प्रति आभार जताते हैं।

अमन सहरावत भी इस नए प्रयास में शामिल 

उन्होंने कहा कि आपने हम पर जो भरोसा दिखाया उसके बदले यह जरूरी है कि हम अपनी खेल प्रतिभा, अनुभव, धैर्य और सफलता को खेल की सेवा में समर्पित कर दें। इसलिए हम दोनों मिलकर रेसलिंग चैंपियंस सुपर लीग (Wrestling Champions Super League) शुरू करने का ऐलान करते हैं। पेरिस ओलंपिक (paris olympics) के कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत (Bronze medalist Aman Sehrawat) भी इस नए प्रयास में शामिल हो गए हैं, और उन्होंने अपना पूरा समर्थन दिया है। पिछले साल पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) और विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के साथ प्रमुख चेहरा रहीं साक्षी ने पिछले साल दिसंबर में कुश्ती से संन्यास की घोषणा की थी।