IPL 2025: IPL 2025 की तारीख आई सामने, मार्च की इस डेट को खेला जाएगा पहला मैच

IPL के अगले सीजन की तारीखों का ही नहीं बल्कि आने वाले तीन सीजन की तारीखों की शेड्यूल तैयार हो गया है। IPL का अगला सीजन यानी 2025 का सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और जिसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी ईमेल के जरिए टीमों को भेजी है।

IPL 2025: IPL 2025 की तारीख आई सामने, मार्च की इस डेट को खेला जाएगा पहला मैच

IPL 2025: IPL के फैंस लगातार इसकी अपडेट के बारे में जानने के लिए इंटरनेट पर एक्टिव हैं। लगातार सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी खबरों के बारे में सर्च कर रहे हैं और फैंस के लिए आ गई है एक बेहतरीन खबर। ये खबर हैं IPL के अगले सीजन की तारीखों से जुड़ी। जी हां, IPL 2025 की तारीखें सामने आ गई हैं।

IPL– 2025 की तारीखें आई सामने 

IPL के अगले सीजन की तारीखों का ही नहीं बल्कि आने वाले तीन सीजन की तारीखों की शेड्यूल तैयार हो गया है। IPL का अगला सीजन यानी 2025 का सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और जिसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी ईमेल के जरिए टीमों को भेजी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है। 2026 सीजन 15 मार्च से 31 मई के बीच खेला जाएगा, जबकि 2027 सीजन 14 मार्च से 30 मई के बीच खेला जाएगा। IPL के भेजे ईमेल में ये दावा भी किया गया है कि अगले तीन सीजन के लिए विदेशी खिलाड़ियों ने अपनी उपलब्धि पर सहमति दे दी है। 

कई विदेशी क्रिकेट बोर्ड ने तीनों सीजन के लिए दी सहमति

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (australia cricket board) ने अपने क्रिकेटरों को IPL 2025 सीजन में खेलने की मंजूरी दे दी है। 2026 में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) पाकिस्तान (Pakistan) के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलकर फिर साल 2027 सीजन से पहले, टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने के मौके पर टेस्ट खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Australian player) IPL के लिए उपलब्ध रहेगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) ने भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (central contract) में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट दी है, जो IPL के अगले तीन सीजन में उपलब्ध रहेंगे। इस सूची से इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (ben stokes) का नाम गायब है। 

श्रीलंका क्रिकेट ने भी दी सहमति

श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने कहा है कि उसके खिलाड़ी 2025 सीजन के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे। 2026 और 2027 से पहले रिटेन किए गए खिलाड़ी फिर से उपलब्ध रहेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने तीन साल की अवधि में प्रत्येक खिलाड़ी के लिए अलग-अलग उपलब्धता के साथ 13 नाम भेजे हैं। इस सूची में तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed), लिटन दास (Liton Das), लिटन दास (Liton Das), शाकिब अल हसन (shakib al hassan), रिशाद हुसैन (Rishad Hussain), तौहीद हृदॉय (Tauheed Hridoy) इसके अलावा साउथ अफ्रीका (South Africa), न्यूजीलैंड (New Zealand), वेस्टइंडीज (west indies), अफगानिस्तान (afghanistan), जिम्बाब्वे (zimbabwe) के खिलाड़ी पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे।