Indian Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन पर उठे सवाल, पूछा- कहां हैं जिताने वाले खिलाड़ी
22 नवंबर 2024 से ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ही कई विवाद सामने हैं। पहले तो मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों की चोट ने टीम मैनेजमेंट को परेशान किया और अब मैनेजमेंट पर टीम सेलेक्शन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
Indian Cricket Team: 22 नवंबर 2024 से ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का आगाज हो रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ही कई विवाद सामने हैं। पहले तो मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों की चोट ने टीम मैनेजमेंट को परेशान किया और अब मैनेजमेंट पर टीम सेलेक्शन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (fast bowler mohammad shami) को जब टीम में शामिल नहीं किया गया, तभी से टीम सेलेक्शन पर सवाल खड़े होने शुरू हुए थे। लेकिन इस बार एक भारतीय दिग्गज क्रिकेटर ने टीम प्रबंधन पर सवाल उठाया है तो बखेड़ा शुरू हो गया है।
भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Former off spinner Harbhajan Singh) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया के सेलेक्शन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हरभजन सिंह ने सवाल उठाया है कि ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में क्यों नहीं चुने गए हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स ने मिल कर इस दौरे के लिए नीतीश कुमार रेड्डी को बतौर फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए मौका दिया है। वहीं शार्दुल ठाकुर को इस दौरे के लिए विचार भी नहीं किया गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले शुरुआती टेस्ट से पहले दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भारत के टीम कॉम्बिनेशन को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है।
हरभजन सिंह ने दिया सुझाव
एक यूट्यूब चैनल पर चर्चा के दौरान भज्जी ने नीतीश कुमार रेड्डी के फर्स्ट क्लास करियर में सीमित अनुभव पर जोर दिया और कहा कि युवा नीतीश कुमार रेड्डी ने 23 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 21.05 की औसत से 779 रन बनाए हैं और 26.98 की औसत से 56 विकेट लिए हैं। हरभजन सिंह ने पर्थ की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में नीतीश कुमार रेड्डी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के फैसले पर सवाल उठाए। हरभजन सिंह ने कहा कि शार्दुल ने 2020-21 टेस्ट टूर के दौरान ऑस्ट्रेलिया में भारत की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
शार्दुल ठाकुर कहां हैं?- हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने इसी इंटरव्यू में कहा कि ऑस्ट्रेलिया में हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर की जरूरत थी लेकिन, आपके पास नीतीश कुमार रेड्डी को खिलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। शार्दुल ठाकुर कहां हैं?' हरभजन सिंह ने कहा कि शार्दुल ठाकुर कहां हैं? हार्दिक पांड्या कहां हैं? हमने उन्हें सिर्फ छोटे फॉर्मेट्स तक सीमित रखा। अचानक, इस तरह के दौरे पर आप नीतीश कुमार रेड्डी से गेंदबाजी करने के लिए कह रहे हैं। हरभजन ने सुझाव दिया कि नीतीश कुमार रेड्डी की भूमिका पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के गेंदबाजी योगदान के बराबर हो सकती है, जिसमें मध्यम गति के कुछ ओवर शामिल हैं और संभावित रूप से महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल की जा सकती हैं।
भज्जी ने सौरव गांगुली से की तुलना
भज्जी ने इस चैनल को दिए गए अपने इंटरव्यू में कहा कि नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की तरह यहां-वहां कुछ ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं और अगर उन्हें 1-2 विकेट मिल जाते हैं तो यह बोनस होगा। जिस तरह सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) समय-समय पर गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया (team india)कि मदद करते थे ठीक उतनी ही भूमिका रेड्डी की भी हो सकती है। आस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ टेस्ट भारत में भारत का असली टेस्ट होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (world test championship 2025) का फाइनल खेलने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज 4-0 से जीतनी ही होगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगले साल 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीत चुका है भारत
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं। वैसे हाल के कुछ सालों में भारत का आस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा रहा है। भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था। भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी। लेकिन इस बार का बार्डर गावस्कर ट्राफी किसी चुनौती से कम नहीं है और वो भी तब जब घरेलू सीरीज में भारत 0-3 से न्यूजीलैंड से बुरी तरह हार चुकी है।