New CM in Maharashtra: महाराष्ट्र में नए CM को लेकर राजनीति तेज, बारामती में लगे अजित पवार के पोस्टर
विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले महाराष्ट्र में नए सीएम को लेकर प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। बारामती में एनसीपी अजित गुट के चीफ अजित पवार को भावी मुख्यमंत्री बताए जाने वाले पोस्टर लगाए गए हैं। अजित बारामती से ही विधानसभा चुनाव भी लड़ रहे हैं।
New CM in Maharashtra: विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के नतीजों से एक दिन पहले महाराष्ट्र में नए सीएम को लेकर प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। बारामती में एनसीपी अजित गुट के चीफ अजित पवार (NCP Ajit faction chief Ajit Pawar) को भावी मुख्यमंत्री बताए जाने वाले पोस्टर लगाए गए हैं। अजित बारामती से ही विधानसभा चुनाव भी लड़ रहे हैं।
वहीं, महाविकास अघाड़ी खेमे में भी मुख्यमंत्री को लेकर खटपट शुरू हो गई है। जिसको लेकर कांग्रेस नेता नाना पटोले का कहना है कि- महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी। ट्रेंड्स से ऐसा लगता है कि कांग्रेस को ज्यादा सीटें आएंगी। इसलिए सरकार कांग्रेस की अगुआई में बनेगी।
संजय राउत को रास नहीं आया पटोले का बयान
पटोले का बयान शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत (Sanjay Raut) को रास नहीं आया है। राउत ने कहा कि महा विकास अघाड़ी सरकार (Maha Vikas Aghadi Government)बनाएगी, लेकिन सीएम कौन होगा, ये एमवीऐ गठबंधन सहयोगी तय करेंगे। मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगा। कोई भी नहीं करेगा। राउत ने ये भी कहा कि अगर कांग्रेस आलाकमान ने पटोले से कहा है कि वो सीएम होंगे तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge), राहुल गांधी (Rahul Gandhi), सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) या प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को इसकी घोषणा करनी चाहिए।
मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में हुई बैठक
नतीजों से पहले गुरुवार शाम को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल (Grand Hyatt Hotel Mumbai) में संजय राऊत (Sanjay Raut), जयंत पाटिल और बालासाहेब थोराट ने बैठक की। उसके बाद तीनों नेता एक ही गाड़ी में बैठकर खुद मातोश्री पहुंचे। मातोश्री में भी देर रात बैठक हुई है। वहीं, आज महाराष्ट्र कांग्रेस अपनी अलग से बैठक भी कर सकती है। भाजपा के सूत्रों के मुताबिक, एमवीऐ छोटी पार्टियों और कुछ निर्दलियों को साथ लाने की कोशिश में भी लगी हुई है।
एग्जिट पोल सबसे बड़ा धोखा- शिवसेना
संजय राउत (Sanjay Raut) ने एग्जिट पोल को खारिज करते हुए उन्हें धोखाधड़ी बताया। उन्होंने दावा किया कि एमवीऐ सरकार बनाएगी और 160 सीटें जीतेगी। राउत ने कहा कि इस देश में एग्जिट पोल धोखाधड़ी हैं। हमने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के दौरान एग्जिट पोल के 400 पार के आंकड़े देखे। हमने हरियाणा चुनाव (haryana elections) में कांग्रेस (Congress) को 60 पार करते देखा। दरअसल, दोनों ही राज्यों में मतगणना 23 नवंबर को होनी है। हालांकि, महाराष्ट्र में 11 एग्जिट पोल में से 6 में भाजपा गठबंधन यानी महायुति की सरकार बनने का अनुमान लगाया जा रहा है। बाकी 4 एग्जिट पोल्स में कांग्रेस गठबंधन (congress alliance) यानी महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) को बहुमत मिलने की बात कही गई है।