Mother's Day gift: मदर्स डे पर मां को गिफ्ट करें ये चीजें, हो जायेंगी मम्मा खुश
मदर्स डे हर साल मई के दूसरे संडे को मनाया जाता है। इस साल यह दिन 12 मई को पड़ेगा, इसलिए इस साल हर कोई 12 मई 2024 को मदर्स डे सेलिब्रेट करेंग। इसे मनाने के पीछे का उद्देश्य यही होता है कि इस दिन हम अपनी मां के त्याग, प्रेम, समर्पण को याद करते है और उनका सराहना करते है।
Mother's Day gift: मां...ये एक शब्द नही है, ये जज्बात है एक तरह से वो पूरी कायनात है। मां एक ऐसी शख्स होती है तो इस संसार में नि: स्वार्थ प्रेम करती है। इस प्रेम को दर्शाने की वैसे तो कोई जरुरत नही होती है लेकिन फिर भी साल में एक बार अपनी मां को प्यार जताने, उन्हें खुश करने के लिए एक दिन मनाया जाने लगा जिसे मदर्स डे कहते है। आप में से कई लोग तो ये दिन कई सालों से मनाते आ रहे होंगे लेकिन अगर नही तो आज हम आपको बतातें है कि यह दिन कब मनाया जाता है और क्यों?
कब मनाया जाता है मदर्स डे
मदर्स डे हर साल मई के दूसरे संडे को मनाया जाता है। इस साल यह दिन 12 मई को पड़ेगा, इसलिए इस साल हर कोई 12 मई 2024 को मदर्स डे सेलिब्रेट करेंग। इसे मनाने के पीछे का उद्देश्य यही होता है कि इस दिन हम अपनी मां के त्याग, प्रेम, समर्पण को याद करते है और उनका सराहना करते है।
मदर्स डे पर करें ये खास काम
अगर आप भी इस बार मदर्स डे मनाने का सोच रहे है तो आज हम आपको कुछ ऐसी मूवीज के बारे में बतायेंगे जिन्हें अगर आप अपनी मां को दिखायेंगे तो वो काफी खुश हो जायेंगी।
- मदर इंडिया
- मॉम
- नील बट्टे सन्नाटा
- मिमी
- बधाई हो
- मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे
साथ ही अगर आप अपनी मां को कुछ गिफ्ट करना चाहते है तो उसके लिए भी काफी कुछ टिप्स हम आपको बताते है।
- क्राकरी सेट
- चूड़ियां
- मेकअप प्रोडक्ट
- साड़ी
- उनकी पसंद का खाना
वैसे तो मां हमेशा ही कुछ लेने से या उनके लिए करने से मना करती है लेकिन अगर आप उनके लिए इनमें से कुछ भी करते है तो वो काफी खुश होंगी। इसलिए इस मदर्स डे अपनी मां को स्पेशल फील जरुर करायें।