Grey hair problem: बालों की प्रीमैच्योर समस्या से है परेशान, तो इस्तेमाल करे ये रामबाण इलाज

कम उम्र में बालों का पकना प्रीमैच्युर ग्रेइंग कहलाता है। आजकल ये दिक्कत छोटे बच्चों में भी देखने को मिल रही है। इन बालों को छुपाने के लिए लोग तरह तरह के उपाय करते है। लेकिन कुछ घरेलू उपायों से आप इन्हे कम कर सकते है।

Grey hair problem: बालों की प्रीमैच्योर समस्या से है परेशान, तो इस्तेमाल करे ये रामबाण इलाज

Grey hair problem: सुंदर और खूबसूरत बालों की चाहत किसे नही होती है। आज के दौर में महिलाओँ से लेकर पुरुष तक काले और लंबे बालों को लेकर काफी इच्छुक होते है। पर अनहेल्दी डायट और अनबैलेंस डाइट के चलते हमारे बालों की हालत खराब हो जाती है। साथ ही हम अपने बालों को सुंदर दिखाने के चक्कर में कई तरह के केमिक्ल प्रोडक्टस यूज करते है जो बालों को और खराब कर देते है। साथ ही इससे बाल सफेद होने लगते है। कम उम्र में बालों का पकना प्रीमैच्युर ग्रेंइग कहलाता है। आजकल ये दिक्कत छोटे बच्चों में भी देखने को मिल रही है। इन बालों को छुपाने के लिए लोग तरह तरह के उपाय करते है। बालों में मेंहदी लगाना, कलर लगाना या उन बालों को जड़ से तोड़ना। लेकिन ये कोई सही तरीका नही है ऐसा करने से आपके बाल और ज्यादा सफेद निकलने लगते है। 

क्यो होते है बाल सफेद

बालों का पकना एक नेचुरल प्रोसेज है जिसे हमारे शरीर में मेलानोसाइट नाम के सेल्स के कम होने की वजह से होते हैं। हेयर एक्सपर्टस के मुताबिक ये सेल्स एक पिगमेंट बनाते हैं, जो हमारे बालों को रंग देता है। उम्र के बढ़ने के साथ ही ये सेल कम होने लगते हैं, जिसके कारण लोगों के बाल सफेद होने लगते हैं।

अनहेल्दी खान पान 

आजकल बच्चों से लेकर बड़ो तक सभी की डाइट खराब हो रखी है। हरी सब्जियों की बजाये वो जंक फूड़ पर ज्यादा आश्रित रहते है। मार्केट में मिलने वाले खाने में कई तरह के केमिकल यूज होते है जो हमारे शरीर के लिए काफी नुकसानदायक होते है। इन्हें खाने से आपकी सेहत के साथ साथ आपके सुंदरता पर भी असर पड़ता है। 

कैसे करें बचाव 

यूं तो सफेद बालों के लिए कोई प्रमानेंट इलाज नही है लेकिन कुछ आयुर्वेदिक उपायों से आप इससे छुटकारा पा सकते है। 
आवंला- आंवला में नैचरल एस्ट्रिजेंट होता है, जो बालों की चमक और रंग को सुरक्षित रखने में मदद करता है। इसका सेवन करने से बाल काले हो जाते है और साथ ही बालों में चमक आती है। 

कढ़ी पत्ता 

कढ़ा पत्ता भी बालों के लिए काफी फायदेमंद होता । इसका इस्तेमाल करने के लिए घर में कढ़ी पत्ते का तेल एक कप नारियल का तेल लें मिला लें। इससे अपने बालों की अच्छे से मसाज करे। जल्द ही आपको इसका असर दिखना शुरु हो जायेगा।