Diljit Dosanj: लखनऊ में दिलजीत ने मचाया भौकाल, कॉन्सर्ट के बाद लगा 4 किमी लंबा जाम
लखनऊ में शुक्रवार यानी 22 नवंबर को पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट इकाना स्टेडियम में हुआ। दिलजीत के स्टेज पर आते ही फैंस में जोश भर गया। दिलजीत ने ओपन चैलेंज देते हुए कहा- मैं बता देना चाहता हूं कि पटियाला पैग के अलावा भी हमारे कई गाने ऐसे हैं, जो हिट हैं। अगर आप गानों पर सेंसरशिप लगाना चाहते हैं, तो भारतीय सिनेमा पर भी लगना चाहिए।
Diljit Dosanj: लखनऊ में शुक्रवार यानी 22 नवंबर को पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Punjabi singer-actor Diljit Dosanjh) का कॉन्सर्ट इकाना स्टेडियम (Ikana Stadium) में हुआ। दिलजीत के स्टेज पर आते ही फैंस में जोश भर गया। दिलजीत ने ओपन चैलेंज देते हुए कहा- मैं बता देना चाहता हूं कि पटियाला पैग के अलावा भी हमारे कई गाने ऐसे हैं, जो हिट हैं। अगर आप गानों पर सेंसरशिप लगाना चाहते हैं, तो भारतीय सिनेमा पर भी लगना चाहिए। कॉन्सर्ट के बीच में एक लड़की स्टेज पर पहुंची और दिलजीत को मोरपंख दिया। वहीं, इन सब के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुऐ एक पोस्ट अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने एक्स अकाउंट एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ये विदेश नहीं, अपना ही देश है, अपना ही प्रदेश है और अपना ही लखनऊ (Lucknow) है, जहां विश्व स्तरीय कार्यक्रम हो रहा है क्योंकि दूर की बड़ी सोच वाली समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने देश की पहली स्पोर्ट्स सिटी 'इकाना' बनाकर इसे संभव किया है। अगर भाजपा वाले, सपा के कामों से द्वेष न रखते हुए, यहां गये होंगे तो शायद वो भी कुछ ऐसे ही सकारात्मक काम करने की प्रेरणा लेकर लौटे होंगे। भाजपा को जब नकारात्मक राजनीति के खेल से फुरसत मिले तो एक बार यहाँ ज़रूर जाएं। भाजपा कभी तो कोई अच्छा काम करे।
लखनऊ में भौकाल मचा देंगे...भौकाल-दिलजीत
लखनऊ में पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Punjabi singer-actor Diljit Dosanjh) का कॉन्सर्ट शुक्रवार को इकाना स्टेडियम (Ikana Stadium) में हुआ। स्टेज पर आते ही दिलजीत ने कहा- लखनऊ में भौकाल मचा देंगे...भौकाल। मीडिया में ये बातें चल रही हैं दिलजीत वर्सेज दिस, दिलजीत वर्सेज दैट। ऐसा कुछ नहीं है। मैं सबसे बहुत प्यार करता हूं। मेरा किसी के साथ मुकाबला नहीं है।
कॉन्सर्ट के बाद लगा तगड़ा जाम
कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद लोग बाहर निकले तो शहीद पथ पर लंबा जाम लग गया। गाड़ियां रेंगते हुए चलती रहीं। इससे पहले अहिमामऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर 4 किमी लंबा जाम लगा था। आधे घंटे तक एंबुलेंस फंसी रही। ट्रैफिक में फंसे लोग परेशान दिखे।