Maharashtra Assembly Election Result: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर MVA में बयानबाजी तेज, संजय राउत ने नाना पटोले को दिया जवाब
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर बुधवार (20 नवंबर) को वोटिंग हो चुकी है। अब 23 नवंबर यानी शनिवार को वोटों की गिनती होगी। लेकिन, उससे पहले ही महाविकास अघाड़ी के नेताओं के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर आपसी बयानबाजी तेज हो गई है।
Maharashtra Assembly Election Result: महाराष्ट्र (Maharashtra) में 288 विधानसभा सीटों पर बुधवार (20 नवंबर) को वोटिंग हो चुकी है। अब 23 नवंबर यानी शनिवार को वोटों की गिनती होगी। लेकिन, उससे पहले ही महाविकास अघाड़ी (MVA) के नेताओं के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर आपसी बयानबाजी तेज हो गई है।
हम इस पर नहीं मानेंगे- संजय राउत
महाराष्ट्र में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Congress state president Nana Patole) ने कहा कि नई सरकार में मुख्यमंत्री कांग्रेस का होगा, तो वहीं गठबंधन के सहयोगी और शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत (Shiv Sena UBT MP Sanjay Raut) ने पटोले के बयान पर कहा कि हम इस पर नहीं मानेंगे।
पटोले के बयान पर राउत का जवाब
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Congress State President Nana Patole) ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व में ही अघाड़ी की सरकार बनेगी। राज्य में कांग्रेस के सबसे ज्यादा विधायक चुने जाएंगे। अघाड़ी की सरकार बनेगी। वहीं नाना पटोले के इस बयान को संजय राउत ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि हम नहीं मानेंगे, कोई नहीं मानेगा। हम लोग बैठकर तय करेंगे। अघाड़ी सरकार बाद में बैठकर तय करेगी। यदि नाना पटोले को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, खरगे ने कहा हो कि आप सीएम बनेंगे तो उनको ऐलान करना चाहिए।
पहले भी नाना पटोले और संजय राउत के बीच हुई बयानबाजी
गौरतलब है कि यि यह पहली बार नहीं है जब नाना पटोले और संजय राउत के बीच इस तरह की बयानबाजी हुई है। हरियाणा में कांग्रेस की हार पर शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena leader Sanjay Raut) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद महाविकास अघाड़ी की बैठक से पहले कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने संजय राउत (Sanjay Raut) पर पलटवार किया था। उन्होंने कहा कि संजय राउत (Sanjay Raut) ने किस आधार पर लिखा और कहा मुझे नहीं पता, लेकिन आप सार्वजनिक रूप से गठबंधन पर इस तरह से आरोप नहीं लगा सकते। संजय राउत के बयान से हमें आपत्ति है।
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में 65% मतदान हुआ
20 नवंबर (बुधवार को) को संपन्न हुए महाराष्ट्र चुनाव में इस बार 65 प्रतिशत मतदान हुआ। सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन सत्ता बरकरार रखने का दावा कर रहा है तो वहीं विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनावों में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की उम्मीद कर रहा है।
2019 के चुनावों में 61.74 प्रतिशत मतदान हुआ था
चुनावी अधिकारियों ने कहा कि ये आंकड़े अनंतिम हैं। राज्य में 2019 के विधानसभा चुनावों में 61.74 प्रतिशत मतदान हुआ था। नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में 69.63% मतदान हुआ, जबकि वित्तीय राजधानी मुंबई में अनुमानित 54 प्रतिशत मतदान हुआ। 2019 के चुनावों में मुंबई का मतदान आंकड़ा 50.67 प्रतिशत था।
महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच जंग
महाराष्ट्र में महायुति (बीजेपी, शिंदे गुट, अजित गुट) और महाविकास अघाड़ी (उद्धव गुट, शरद गुट और कांग्रेस) के बीच कांटे की टक्कर है। महायुति गठबंधन में बीजेपी (BJP) 149 सीटों पर, शिवसेना 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, एमवीए में कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी ने 86 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। महाराष्ट्र चुनाव में कुल 4,136 उम्मीदवार मैदान में थे।