Pollution News In Delhi: दिल्ली में 5वें दिन भी AQI 400 पार, 50% सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम

सर्दियां आते ही दिल्ली के मौसम की हालत खराब हो जाती है। आज बुधवार को भी हवा जहरीली बनी हुई है। लगातार 5वें दिन AQI 400 के पार पहुंच चुका है। बीती15 नवंबर को इसका लेवल 396 था।

Pollution News In Delhi: दिल्ली में 5वें दिन भी AQI 400 पार, 50% सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम

Pollution News In Delhi:सर्दियां आते ही दिल्ली के मौसम की हालत खराब हो जाती है। आज बुधवार को भी हवा जहरीली बनी हुई है। लगातार 5वें दिन AQI 400 के पार पहुंच चुका है। बीती15 नवंबर को इसका लेवल 396 था।

रेड जोन में आए ये इलाके 

आज बुधवार की सुबह 6 बजे कई इलाकों में AQI 450 पार रहा और 9 बजे 424 रहा। यह ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। बता दें कि शहर का सबसे प्रदूषित इलाका मुंडका (AQI 464) रहा। इसके अलावा वजीरपुर और अलीपुर में AQI 462 रिकॉर्ड किया गया। वहीं दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम का निर्णय लिया है। जिसके चलते राज्य सरकार के 50% सरकारी कर्मचारी घर से काम करेंगे। इस बात की जानकारी पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी है।

बढ़ते प्रदूषण के चलते हुई डिजिटल सुनवाई

बता दें कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने जजों को डिजिटल सुनवाई का ऑप्शन दिया है। वहीं चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) संजीव खन्ना ने कहा कि जहां भी संभव हो सके, कोर्ट वहां डिजिटल तरीके से सुनवाई करें। वकील वर्चुअल पैरवी कर सकते हैं। कपिल सिब्बल समेत सुप्रीम कोर्ट के कई वकीलों ने यह मांग की थी।