Businessman Gautam Adani: अडानी ग्रुप की अमेरिका में बढ़ी मुश्किलें, निवेशकों ने लगाए गंभीर आरोप
भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन गौतम अडानी की अमेरिका में मुश्किलें बढ़ गई हैं। अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने अडानी ग्रुप के मालिक पर धोखाधड़ी और रिश्वत का आरोप लगाया है।
Businessman Gautam Adani: भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन गौतम अडानी (Businessman Gautam Adani) की अमेरिका (America) में मुश्किलें बढ़ गई हैं। अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (Securities and Exchange Commission) ने अडानी ग्रुप (Adani Group) के मालिक पर धोखाधड़ी और रिश्वत का आरोप लगाया है। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन का आरोप है कि गौतम अडानी ने अमेरिकी निवेशकों को बड़ा धोखा दियाा है। इस मामले में अडानी ग्रुप के कई अन्य मेंबर्स पर भी गंभीर आरोप लगे हैं।
कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए रिश्वत देने का आरोप
अमेरिका के इस मामले में अमेरिकी अभियोजकों ने बुधवार (20 नवंबर) को कहा है कि गौतम अडानी (Gautam Adani) और उनके भतीजे सागर अडानी (Sagar Adani) समेत सात अन्य लोगों पर पिछले 20 सालों में 2 बिलियन डॉलर का लाभ वाला, कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इसके अलावा भारत की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा संयंत्र परियोजना विकसित करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को लगभग 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने के आरोप लगाए हैं।
अमेरिकी इन्वेस्टर्स के साथ बड़ा धोखा
इस मामले में यह भी आरोप है कि अडानी और अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के एक अन्य कार्यकारी, पूर्व सीईओ विनीत जैन ने ऋणदाताओं और निवेशकों से अपने भ्रष्टाचार को छिपाकर 3 बिलियन डॉलर से ज्यादा का कर्ज और बॉन्ड लिये हैं।
सागर अडानी पर भी साजिश में शामिल होने का आरोप
अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के आरोपों में कहा गया कि कुछ साजिश करने वालों ने गौतम अडानी को निजी तौर पर नुमरो ऊनो और द बिग मैन कोड नामों से संबोधित किया, जबकि सागर अडानी ने कथित तौर पर रिश्वत के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए सेलफोन का इस्तेमाल किया है।
अडानी समूह की ओर से नहीं मिला कोई जवाब
वहीं, जब इस मामले के बारे में अडानी समूह (Adani Group) से बात करने की कोशिश की गई, तो ग्रुप द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया है। SEC की ओर से दायर शिकायत में यह भी कहा गया है कि ये लोग फेडरल सिक्योरिटीज कानूनों के एंटी-फ्रॉड प्रावधानों का उल्लंघन कर रहे थे। इतना ही नहीं, न्यूयॉर्क के पूर्वी जिला अटॉर्नी ऑफिस ने गौतम अडानी, सागर अडानी और अडानी ग्रीन (Adani Green) समेत एज्योर से संबंधित अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक आरोप लगाए हैं।
बता दें कि गौतम अडानी और अडानी ग्रुप पहले भी अमेरिका स्थित शॉर्ट-सेलर हिंडेनबर्ग रिसर्च (Short-seller Hindenburg Research) की रिपोर्ट के मामले में मुश्किलों का सामना कर चुके हैं, जिसके कारण उनके शेयर्स की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी।