UP Chunav 2024:यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस पर पथराव,चुनाव आयोग को अखिलेश यादव ने लिखा पत्र

उपचुनाव को लेकर इस वक्त हर तरफ हंगामा मचा हुआ है। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर उपचुनाव की वोटिंग के दौरान बवाल हो गया। यहां भीड़ ने पुलिस फोर्स पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा।

UP Chunav 2024:यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस पर पथराव,चुनाव आयोग को अखिलेश यादव ने लिखा पत्र

UP Chunav 2024: उपचुनाव को लेकर इस वक्त हर तरफ हंगामा मचा हुआ है। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर उपचुनाव की वोटिंग के दौरान बवाल हो गया। यहां भीड़ ने पुलिस फोर्स पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा।

सपा प्रमुख ने शेयर किया इंस्पेक्टर का वीडियो

वहीं ककरौली थाने के इंस्पेक्टर राजीव शर्मा ने भीड़ को खदेड़ने के लिए रिवॉल्वर लहराई और कहा- कि यहां से चली जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा। जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने X पर रिवॉल्वर ताने हुए इंस्पेक्टर का वीडियो शेयर करते हुए उन्हें निलंबित करने की मांग की।

4 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर हो रहा चुनाव

बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ 4 राज्यों की 15 विधानसभा और नांदेड़ लोकसभा सीट पर आज 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं जिसका 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा।